वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Black Polythene Trick : ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों की एक आम परेशानी होती है-बालकनी में कबूतरों का जमावड़ा। कबूतर न सिर्फ बालकनी को गंदा कर देते हैं, बल्कि उनकी बीट से बदबू, गंदगी और सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।
खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है। इसी वजह से लोग कबूतरों से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक देसी जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे काफी लोग आजमाने की बात कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर rahulsehdevvlogs नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में कबूतरों को भगाने के लिए काली पॉलीथिन इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। वीडियो में दिखाया गया है कि बालकनी के किनारों या रेलिंग पर काली पॉलीथिन को इस तरह बांधा जाए कि वह हवा में हिलती रहे।
दावा किया जा रहा है कि पॉलीथिन की आवाज और उसकी हरकतों से कबूतर डर जाते हैं और बालकनी में बैठने से बचते हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें।” वीडियो देखकर यह भी समझाया गया है कि पॉलीथिन को किस एंगल और दूरी पर लगाना ज्यादा असरदार हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : मुंबई के वडाला में अर्बन कंपनी थेरेपिस्ट की गुंडागर्दी, मसाज कैंसिल करते ही महिला से मारपीट का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में दावा किया है कि उन्होंने यह तरीका अपनाया और उन्हें फायदा मिला। एक यूजर ने लिखा कि पॉलीथिन लगाने के बाद कबूतर उनकी बालकनी से दूर हो गए और वापस आने से डर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे पूरी तरह बेकार बताया है।
उनका कहना है कि कबूतर कुछ दिन बाद इस जुगाड़ के आदी हो जाते हैं और फिर लौट आते हैं। ऐसे में यह नुस्खा सभी के लिए काम करे, यह जरूरी नहीं। फिर भी, कम खर्च और आसान तरीके की वजह से लोग इसे आजमाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कुल मिलाकर, यह वीडियो कबूतरों से परेशान लोगों के लिए एक नया विकल्प बनकर सामने आया है, जिसकी सच्चाई हर घर में अलग-अलग हो सकती है।