प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - पिक्सेल्स
नवभारत डेस्क : इंसान को अपनी जिंदगी में अगर प्यार ढूंढना है, तो उसे इसके लिए कई बार काफी एफर्ट करने पड़ते हैं। हर कोई प्यार में इतना लकी नहीं होता है कि उसे आसानी से प्यार मिल जाए। कुछ लोगों को सही पार्टनर की तलाश में कई साल लग जाते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ जापान के रहने वाले एक शख्स साथ, जो अपनी जिंदगी में 2000 ब्लाइंड डेट्स पर गया, फिर भी उनसे पार्टनर नहीं मिला। आखिरकार उसने अब अपनी डेटिंग एजेंसी खोल ली है। योशियो नाम से मशहूर 44 साल के शख्स ने जिंदगी के 15 साल इसी तलाश में गुजार दिए। रिपोर्ट के मुताबिक योशियो साइंस में मास्टर कर चुके थे और उसके बाद उन्होंने अपने लिए पार्टनर की तलाश में डेटिंग शुरू की।
वे अपने माता-पिता के साथ रहते थे और उनकी सालाना इनकम 20 लाख रुपये थी। योशितो ने बताया कि वो 15 साल तक सिंगल रहे और उन्होंने इस दौरान 2000 लड़कियों से अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए मुलाकात की। ब्लाइंड MATCH डेट्स पर जाकर उसे एहसास हुआ कि कम इनकम और माता-पिता के साथ रहने की वजह से कोई उसे पसंद नहीं कर रहा था। कुछ उसे पहली मुलाकात के बाद ब्लॉक कर देती थीं, तो कुछ दिलचस्पी ही नहीं दिखाती थीं।
अन्य वायरल खबरों को देखने यै पढ़ने के लिए इश लिंक पर क्लिक करें…
हालांकि, इसके बाद योशितो ने लोगों को डेटिंग से जुड़ी फ्री एडवाइस देने के लिए Yoshio Marriage Lab-oratory नाम की डेटिंग एजेंसी खोल ली, ताकि उन्हें उसकी तरह परेशान न होना पड़े। अब वो प्यार ढूंढ रहे लोगों की जोड़ियां मिलवाता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी कहानी देखने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा इतनी डेट्स पर जाने के बजाय अगर इनकम बढ़ाने पर ध्यान देते, तो लड़की मिल जाती।