कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुलाकात का दृश्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Akhilesh Yadav and Aniruddhacharya Viral Video: जब राजनीति के मंच पर धर्म से सवाल पूछे जाते हैं और जवाब खामोशी में बदल जाता है, तो वो मुलाक़ातें इतिहास में दर्ज हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य आमने-सामने हैं। लेकिन ये कोई आम मुलाक़ात नहीं है, ये विचारधारा की दीवार है जहां शब्दों से आग निकलती है और संवाद की जगह दूरियां बनी रहती हैं। वायरल वीडियो में जब कथावाचक से श्री कृष्ण के बारे में सवाल पूछा गया, तो वो जवाब देने में असमर्थ दिखे और यही वजह बनी कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर मुलाक़ात होती है, जो देखते ही देखते वैचारिक टकराव में बदल जाती है। इस मुलाक़ात के दौरान अखिलेश यादव अनिरुद्धाचार्य से श्री कृष्ण के जन्म को लेकर सीधा सवाल पूछते हैं, जो शायद किसी राजनीतिक मंच से नहीं, बल्कि समाज की सोच को झकझोरने के लिए पूछा गया था।
लेकिन अनिरुद्धाचार्य उस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाते। कुछ पलों की खामोशी के बाद अखिलेश यादव उनकी तरफ देखते हैं और तल्ख लहजे में कहते हैं कि “बस यहीं से हमारे और तुम्हारे रास्ते अलग हो गए।”
“आज के बाद किसी को शूद्र मत कहना”
अखिलेश जी ने अनिरुद्धाचार्य को अच्छे से समझा दिया, कथावाचक की बोलती बंद हो गई 😂 pic.twitter.com/nlLTj8XW14
— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) July 13, 2025
अखिलेश यादव यहीं नहीं रुकते, वो सीधी और तीखी टिप्पणी करते हैं कि “तो आगे से किसी को शूद्र मत कहना।” इसके बाद वो वहां से चले जाते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शरद पवार हुए एक्टिव, इस दिन तय होगा जयंत पाटिल का भविष्य, शिंदे की लगेगी लॉटरी
वीडियो को @surya_samajwadi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा… ये बाबा फर्जी है, इसे कुछ नहीं पता। दूसरे यूजर ने लिखा… पढ़े-लिखे और अनपढ़ जब मिलते हैं तो यही होता है। वहीं एक और यूजर ने लिखा… शानदार मुलाकात थी, मजा आ गया।