AI ने दिखाई गोलगप्पे की छोटी-सी दुनिया, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Viral Video: भारत में हर जगह अलग-अलग स्ट्रीट फूड फेमस है। लेकिन कुछ स्ट्रीट फूड ऐसे हैं जो हर जगह मिलते हैं और भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है। हम बात कर रहे हैं गोलगप्पों की जिसे पानीपुरी, गोलगप्पे, पुचके आदि नामों से जाना जाता है। गोलगप्पों का नाम आते ही मुंह में पानी आने लगता है। सूखे गोलगप्पे में आलू मटर की स्टफिंग और चटपटे मसालेदार पानी का स्वाद मुंह में इस कदर उतर जाता है कि आत्मा तृप्त हो जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से इंटरनेट पर छा रहा है जिसे देखने के बाद आप भी व्यक्ति की क्रिएटिविटी की सराहना करेंगे। दरअसल वायरल वीडियो में AI द्वारा गोलगप्पों की एक छोटी सी दुनिया को दिखाया गया है। इसमें एक विशाल गोलगप्पा होता है जो दुनिया पर राज कर रहा है। वहीं वीडियो में हम एक बड़े गोलगप्पे को चटपटे पानी में आराम फरमाते हुए भी देख सकते हैं। कभी गोलगप्पा एडवेंचर पार्क में राइड एंजॉय कर रहा है। इसके अलावा वीडियो में गोलगप्पे को शाही दरबार में राज करते हुए भी दिखाया गया है।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल @the.aiengineer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें कैप्शन में लिखा है कि Life of Golgappa in tiny world। इस खूबसूरत और प्यारे वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर लोगों के तमाम रिएक्शन आ रहे हैं। AI द्वारा गोलगप्पे की इस दुनिया को देखकर लोग हैरान हैं। इस खूबसूरत सी दुनिया में हर कोई खोना चाहता है।
अन्य वायरल ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस क्यूट एनिमेटेड वीडियो को अब तक करीब 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कई लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा है कि मेरे सपने इंस्टाग्राम पर भी आने लगे। वहीं दूसरे ने कहा कि गोलगप्पों के एम्यूजमेंट पार्क में जाना चाहिए। वहीं अन्य यूजर लिखता है कि चलो इस दुनिया में चलते हैं। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपका भी मन गोलगप्पे खाने के ललचाने लगेगा।