Screengrab from Posted Video
शादियों (Wedding) में नाच-गाना होना बेहद आम बात है। बिना डांस (Dance) के तो मानों शादी ही अधूरी है। सोशल मीडिया (Social Media) पर भी कई तरह के शादी के वीडियो वायरल (Wedding Viral Video) होते हैं, जिसमें लोग बॉलीवुड फिल्मों के स्टाइल में शादी का हर फंक्शन एन्जॉय करते हैं। लेकिन, आज हम जिस वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं, उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। यह वीडियो भी एक शादी का ही है, जिसे देखकर लोग अब कह रहे हैं कि दूल्हा-दुल्हन शायद ही अपनी शादी को भूल पाएंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं। वहीं कुछ लोग डांस फ्लोर पर मस्त नाच रहे हैं। बैकग्राउंड में पवन सिंह का मशहूर गाना ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक’ भी चल रहा है। इस गाने पर लोग मस्ती में झूम रहे हैं।
तभी अगले गाने पर एक महिला डांस फ्लोर पर डांस करने आती है, जिसके साथ डांस करने के लिए लोग एक-दूसरे को मारने पीटने लगते हैं। फ्लोर पर ही दो लोग एक-दूसरे पर लात घूंसों की बरसात करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, महिला इस दौरान बीच बचाव करते हुए भी नजर आती है। लेकिन, उन दोनों शख्स ने किसी की नहीं सुनी और जमकर मारपीट करने लगते हैं।
सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर इस वीडियो को दीप कुमार के चैनल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को कंकर लाइक भी किया जा रहा है। एक यूज़र ने लिखा कि, ‘शादी यादगार हो गई”। तो एक अन्य ने लिखा है, “मुझे अपनी शादी पर यही डीजे चाहिए”। ऐसे कई मज़ेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं।