एक बाइक पर 7 सवारी (फोटो- सोशल मीडिया)
गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सख्त प्रशासन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसके अलावा कानपुर में खुलेआम एक नाबालिग का बाजार में स्कूटी चलाने का वीडियो आया है। जिसको देखकर लोगों ने कहा कि लोग यातायात नियमों को लेकर इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं।
गोरखपुर में पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और यातायात नियमों की धज्जियां उडाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 हजार 500 रुपये का चलान काटा है। वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। हीरो के स्पलेंडर बाइक 7 युवक बैठे हुए हैं। वहीं चालक बाइक की टंकी पर बैठा तो सबसे लास्ट वाला युवक बैक लाइट के ऊपर लगे कैरियर पर बैठा हुआ है।
बता दें कि यह कार्रवाई नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई है। नये मोटर व्हीकल एक्ट में प्रावधान है कि यदि नाबालिग वाहन चलाते मिले तो उनके अभिभावक या जिसके नाम पर वाहन होगा, उस पर कार्रवाई होगी।
बाइक पर 7 लोगों के बैठने का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, कोई इसे बिहार का बता रहा है तो कोई इसे गोरखपुर का बता रहा है। हालाकि दैनिक जागरण ने इस वीडियो के गोरखपुर के होने की पुष्टि की है।
वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ लोग इसे यातायात नियमों का उल्लंघन बताकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस हैरतअंगेज करनामें आंखे भींच ले रहैं। एक यूजर मजाकिया लहजे में लिखा कि ” कहा जा रहे हैं इनको रोको, मैं भी आ रहा हूं।
बता दें कि ट्रैफिक नियमों के मुताबिक टू व्हीलर पर आप सिर्फ दो लोगों को ही बिठाकर गाड़ी चला सकते हैं। अगर आप दो से ज्यादा लोगों को बिठाते हैं। तो फिर आपका चालान कट जाएगा है। अगर आपने दो लोगों से ज्यादा ओवरलोडिंग की तो फिर आपको ₹1000 तक का चलन भरना पड़ सकता है।