जस्सी गिल का गाना ‘Oye Hoye Hoye’ हुआ रिलीज, Dhanashree Verma संग ठुमके लगाते आए नजर
Oye Hoye Hoye Song: पंजाब इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर जस्सी गिल (Jassi Gill) का नया म्यूजिक वीडियो 'ओए होए होए' (Oye Hoye Hoye) रिलीज हो गया है। इस गाने में जस्सी गिल के साथ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) लीड रोल में दिखाई दे रही हैं। इस गाने को हैप्पी रायकोटि ने लिखे हैं तो वहीं जस्सी गिल और सिमर कौर ने इसे अपनी आवाज दी है। कुछ घंटो पहले रिलीज इस गाने को यूट्यूब पर 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। देखें ये वीडियो-