Malaysia’s 3-day Summit: मलेशिया में तीन दिवसीय समिट का आयोजन किया गया। इस समिट में स्वच्छता को लेकर शहर इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ला व उनके साथी बबलू अभिषेक शर्मा एशियन मलेशिया समिट में शामिल हुए। आयोजक समिट से लौटने के बाद अश्विन ने यह बताया कि इंदौर शहर की धूम, इसकी वरीयता पूरे समिट के दौरान बनी रही।
क्वालालाम्पुर से लेकर पूरे मलेशिया में इंदौर शहर की धूम बनी हुई है। इस समिट का हिस्सा बनने के बाद आयोजक को यह एहसास हुआ कि देश के इंदौर शहर की कितनी महत्ता है। दक्षिण-पूर्व एशिया की इस समिट में आयोजक, एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ला और बबलू अभिषेक शर्मा एकसाथ गए। पूरे एशिया में सफाई के मामले में इंदौर शहर ने इस समिट में अपनी खास जगह बनाई। रोज के कर्चे को रोज निस्तारण करने की वजह से इंदौर शहर सफाई के मामले में इतना आगे है। इतनी अच्छी स्थिति मलेशिया और समिट में शामिल अन्य देशों की भी नहीं।
Malaysia’s 3-day Summit: मलेशिया में तीन दिवसीय समिट का आयोजन किया गया। इस समिट में स्वच्छता को लेकर शहर इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ला व उनके साथी बबलू अभिषेक शर्मा एशियन मलेशिया समिट में शामिल हुए। आयोजक समिट से लौटने के बाद अश्विन ने यह बताया कि इंदौर शहर की धूम, इसकी वरीयता पूरे समिट के दौरान बनी रही।
क्वालालाम्पुर से लेकर पूरे मलेशिया में इंदौर शहर की धूम बनी हुई है। इस समिट का हिस्सा बनने के बाद आयोजक को यह एहसास हुआ कि देश के इंदौर शहर की कितनी महत्ता है। दक्षिण-पूर्व एशिया की इस समिट में आयोजक, एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ला और बबलू अभिषेक शर्मा एकसाथ गए। पूरे एशिया में सफाई के मामले में इंदौर शहर ने इस समिट में अपनी खास जगह बनाई। रोज के कर्चे को रोज निस्तारण करने की वजह से इंदौर शहर सफाई के मामले में इतना आगे है। इतनी अच्छी स्थिति मलेशिया और समिट में शामिल अन्य देशों की भी नहीं।