लखनऊ में आतंकी की गर्लफ्रेंड के घर ATS का छापा, लोगों में आक्रोश
दिल्ली ब्लास्ट के तार फरीदाबाद से होते हुए लखनऊ पहुंच गए हैं। यूपी एटीएस ने लखनऊ के लालबाग इलाके में आरोपी डॉ. शाहीन शाहिद के पैतृक घर पर छापा मारा। शाहीन को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की नई महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ की इंडिया हेड बताया जा रहा है, जो मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के निर्देश पर काम करती थी। शाहीन की गिरफ्तारी फरीदाबाद मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद हुई, जहाँ उसके साथी डॉ. मुजम्मिल के ठिकाने से 2900 किलो विस्फोटक मिला था। शाहीन की कार से AK-47 राइफल भी बरामद हुई थी। एटीएस की इस कार्रवाई के बाद शाहीन के मोहल्ले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों को “ऐसी सज़ा देनी चाहिए जो सात पीढ़ी याद रखे।” उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एजेंसियां हादसा होने के बाद ही क्यों जागती हैं और बॉर्डर पर इतनी बड़ी चूक कैसे हो रही है।