वीडियो थंबनेल (नवभारत)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को व्हाइट हाउस में लंच पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस द्वारा बुधवार को जारी राष्ट्रपति ट्रंप के आधिकारिक कार्यक्रम की सूची में इस मुलाकात का जिक्र किया गया है। यह ख़बर सामने आते ही कांग्रेस पार्टी केन्द्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि भारत की विदेश नीति और डिप्लोमेसी के लिए अत्यंत चिंताजनक, पीड़ाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण ख़बर है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार हमारी विदेश नीति को कहां से कहां तक ले आई है, कि उनके दोस्त जिसके लिए वो चुनाव जिताने की बात करते थे, वो अमेरिका का राष्ट्रपति हो करके हमारे दुश्मन देश के आर्मी जनरल जो आतंकवाद के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है उसके साथ लंच कर रहे हैं। इस दौरान सुरेन्द्र राजपूत ने और भी कई बड़ी बातें कही हैं, जिन्हें आप ऊपर दिए गए वीडियो में सुन सकते हैं।