उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सर्किल ऑफिसर और पूर्व चैंपियन पहलवान अनुज चौधरी अफने लूक और धाकड़ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अनुज चौधरी की पहचान मजबूत कद काठी के साथ-साथ एक बेधड़क अंदाज वाले पुलिस अफसर के तौर पर है। इस बार संभल में होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की एक बैठक हुई। सीओ अनुज चौधरी ने बैठक में मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि अगर किसी को रंग से परहेज तो वह होली के दिन वे घरों से न निकले। उनकी इस बात का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समर्थन किया था।