अनंत अंबानी-राधिका के प्रीवेडिंग का जश्न हुआ शुरू, गुजरात में 51 हजार लोगों को कराया भोजन, देखें वीडियो
गुजरात: भारत के सबसे चर्चित परिवार अंबानी के सबसे छोटे बेटे उद्योगपति अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्रीवेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि इसकी शुरुआत अन्न सेवा से हुई है।गुजरात के जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा। इस खास मौके पर राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया। करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा गया। इस भव्य भोजनदान कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।