वाराणसी: वाराणसी में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी यशोदाबेन के सिंदूर की रक्षा नहीं कर सके, वे ऑपरेशन सिंदूर की बात कर रहे हैं। अपने पोस्टर लगाकर सेना के काम का श्रेय ले रहे हैं। उन्हें ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र दामोदर दास मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि उनकी पत्नी का नाम क्या है और वह कौन थीं। जब वह 2014 में वाराणसी में लोकसभा का चुनाव लड़ने आए तो उन्हें पत्नी के नाम वाले कॉलम में यशोदाबेन का नाम भरना पड़ा। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी यशोदाबेन कहीं भी उनके साथ नहीं दिखीं।
अजय राय ने कहा कि सबसे पहले अपनी पत्नी यशोदाबेन जी को न्याय दिलाएं, उनके सिंदूर की रक्षा करें और सिंदूर के नाम पर वोट की राजनीति बंद करें। सबसे पहले घर के सिंदूर की रक्षा करें ताकि देश के सामने एक मिसाल कायम हो सके। जनता सेना के पराक्रम से अभिभूत है और सब कुछ जानती है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि माताओं-बहनों के सौभाग्य का प्रतीक सिंदूर पर भी मोदी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदूर की मार्केटिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाकर मार्केटिंग की जा रही है। पेट्रोल पंप से लेकर सरकारी जगहों पर हर जगह पीएम मोदी सेना की वर्दी पहने, चश्मा लगाए और हेलमेट पकड़े नजर आ रहे हैं।
वीडियो: ‘मैसेज क्लियर है…’, शशि थरूर ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, बोले- कीमत तो चुकानी होगी
उन्होंने पूछा कि क्या किसी फोटो में सेना के जवान दिख रहे हैं, क्योंकि मोदी जी को सिर्फ राजनीति करनी है? ट्रेन टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर की मार्केटिंग की जा रही है। सवाल यह है कि सेना ने वीरता दिखाई और पाकिस्तान में घुसकर हमला किया। अगर उन्होंने युद्ध विराम स्वीकार कर लिया है तो फिर अपनी मार्केटिंग क्यों कर रहे हैं।
वाराणसी: वाराणसी में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी यशोदाबेन के सिंदूर की रक्षा नहीं कर सके, वे ऑपरेशन सिंदूर की बात कर रहे हैं। अपने पोस्टर लगाकर सेना के काम का श्रेय ले रहे हैं। उन्हें ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र दामोदर दास मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि उनकी पत्नी का नाम क्या है और वह कौन थीं। जब वह 2014 में वाराणसी में लोकसभा का चुनाव लड़ने आए तो उन्हें पत्नी के नाम वाले कॉलम में यशोदाबेन का नाम भरना पड़ा। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी यशोदाबेन कहीं भी उनके साथ नहीं दिखीं।
अजय राय ने कहा कि सबसे पहले अपनी पत्नी यशोदाबेन जी को न्याय दिलाएं, उनके सिंदूर की रक्षा करें और सिंदूर के नाम पर वोट की राजनीति बंद करें। सबसे पहले घर के सिंदूर की रक्षा करें ताकि देश के सामने एक मिसाल कायम हो सके। जनता सेना के पराक्रम से अभिभूत है और सब कुछ जानती है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि माताओं-बहनों के सौभाग्य का प्रतीक सिंदूर पर भी मोदी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदूर की मार्केटिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाकर मार्केटिंग की जा रही है। पेट्रोल पंप से लेकर सरकारी जगहों पर हर जगह पीएम मोदी सेना की वर्दी पहने, चश्मा लगाए और हेलमेट पकड़े नजर आ रहे हैं।
वीडियो: ‘मैसेज क्लियर है…’, शशि थरूर ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, बोले- कीमत तो चुकानी होगी
उन्होंने पूछा कि क्या किसी फोटो में सेना के जवान दिख रहे हैं, क्योंकि मोदी जी को सिर्फ राजनीति करनी है? ट्रेन टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर की मार्केटिंग की जा रही है। सवाल यह है कि सेना ने वीरता दिखाई और पाकिस्तान में घुसकर हमला किया। अगर उन्होंने युद्ध विराम स्वीकार कर लिया है तो फिर अपनी मार्केटिंग क्यों कर रहे हैं।