भूस्खलन के बाद का मलबा (Image- Social Media)
Rudraprayag Cloud Burst: उत्तराखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। सूबे के पहाड़ी जिलों में तो कई जगहों पर भारी बारिश के बाद जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश से तबाही मची हुई है। भारी बारिश की वजह से देर रात केदारघाटी में बादल फट गया। इससे इलाके में तबाही मच गई। कई घर और वाहन भी इस मलबे में दब गए।
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में कल रात से हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। बीती रात रुमसी गांव के ऊपर बादल फटने से बेडुबगड़ क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। बादल फटने से आवासीय भवनों में मलबा घुस गया तथा आधा दर्जन से अधिक वाहन भी इस मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 8 बजे तक भी कोई रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था। हालांकि अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन कई परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगह जाना पड़ा।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी इस तेज बारिश का असर देखने को मिला है। गौरीकुंड के पास देर रात पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर पैदल मार्ग पर आ गिरे, जिससे केदारनाथ की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।
#INDIA: #Uttarakhand: Landslide Near Gaurikund Halts Kedarnath traveling.
Massive debris and rocks block the pedestrian route after a hill collapse near #Gaurikund. pic.twitter.com/2Z9SuAUucu— CMNS_Media⚔️ #Citizen_Media🏹VEDA 👣 (@1SanatanSatya) July 26, 2025
सभी श्रद्धालुओं को पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है और किसी भी तरह की यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। मलबा हटाने और रास्ता खोलने का काम शुरू हो गया है।
चमोली जिले में भी विष्णुप्रयाग क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में आ गया। इससे यहां पर कुछ दुकानों और मुख्य सड़क को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। भारी बारिश और अलकनंदा नदी के बढ़ते बहाव से लगातार कटाव हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- आज का मौसम: देश के कई हिस्सों में आएगी ‘आसमानी आफत’, तीन राज्यों में ‘रेड अलर्ट’
नदी के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है, साथ ही जोखिम वाले क्षेत्रों में चेतावनी जारी की गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें संभावित राहत कार्यों के लिए तैनात कर दी गई हैं।