नैनीताल स्थित ओल्ड लंदन बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक की मौत
नैनीताल के मल्लीताल में एक तीन मंजिली पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस पुराने भवन का नाम ओल्ड लंदन हाउस है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हुई है। वहीं बिल्डिंग से एक युवा व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया है।
दरअसल बताया यह जा रहा कि, ये ओल्ड लंदन बिल्डिंग प्रोफेसर अजय रावत की बहन शांता देवी का था। मिली हुई लाश की शिनाख्त तो नहीं हो पाई है, पर ऐसी आशंका बताई जा रही है कि यह लाश शांता देवी की हो सकती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी भीषण थी कि, चंद मिनटों में पूरी बिल्डिंग में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा ओल्ड लंदन हाउस जलकर राख गया। पूरी घटना पर नियंत्रण पाने में दमकल कर्मियों को ढाई घंटे से ऊपर लग गए।
इस पुरानी ओल्ड लंदन हाउस बिल्डिंग में प्रोफेसर रावत की बहन शांता देवी और उसके बेटा रहता है। घटना में शांता देवी की मौत हो गई लेकिन पूरे प्रयास के साथ बेटे की जान बचाई गई। यह ओल्ड लंदन हाउस मोहनको चौराहे पर स्थित है। जब लोगों ने अचानक से देर रात इस बिल्डिंग में आग लगते देखी तो सबके बीच अफरा-तफरी का माहौल छा गया।
स्थानीय लोगों की मदद से ही जल्द से जल्द दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी गई। साथ ही जल्द से जल्द बिल्डिंग के अंदर रह रहे लोगों को अंदर से निकाला गया। निकालने के दौरान मां की मौत हो गई पर बेटे को बचा लिया गया। रात 11 बजे के आस-पास यह भीषण घटना घटी। तेज हवा की वजह से आग की लपटें बढ़ गई और देखते ही देखते पूरी ओल्ड लंदन हाउस बिल्डिंग में आग लग गई।
यह भी पढें: Uttarakhand: चमोली में देर रात फटा बादल, थराली गांव में मची भारी तबाही
ब्रिटिश शासन काल में नैनीताल नार्थ प्रिवेंस कैपिटल था। उन दिनों बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर पर सेक्शन ऑफिसर का रहना हुआ करता था। वहीं बगल के लगे पड़ोसी मंजिल में क्लर्क और सबसे नीची मंजिल पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहा करते थे। आज के समय में इस बिल्डिंग में प्रोफेसर अजय रावत की बहन शांता देवी अपने बेटे निखिल के साथ रहती थी। इस ओल्ड लंदन बिल्डिंग का निर्माण साल 1863 में हुआ था।