जोशीमठ आर्मी कैंप में लगी आग की तस्वीर, (सोर्स-ANI)
Joshimath Army Camp Fire: उत्तराखंड के जोशीमठ में औली रोड स्थित सेना के कैंप में अचानक भीषण आग लग गई है। आग लगते ही पूरे कैंप में और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग को तेज हवाएं और फैला रही हैं, जिससे यह और भयानक रूप ले रही है। घटना की जानकारी मिलते ही आर्मी की फायर ब्रिगेड और जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। बताया जा जा रहा कि आर्मी कैंप के एक स्टोर में आग लगी है। जवान फिलहाल स्टोर में रखे सामान को बचाने और उठती लपटों को शांत करने की कोशिश की जा रही है।
जोशीमठ के आर्मी कैंप में लगी आग को बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद बताई जा रही हैं। हालांकि सेना या प्रशासन की ओर से अभी नुकसान और आग लगने के कारणों के अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा कि नुकसान बड़ा हो सकता है।
कैंप के स्टोर में लगी आग की लपटें इतनी ऊंची और तेज हैं कि उन्हें दूर से ही देखा जा सकता है। इन पर काबू पाने की कोशिश लगातार की जा रही है, लेकिन पहाड़ से आ रही तेज हवा इसमें मुश्किलें पैदा कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग करीब दोपहर 2 बजे कैंप के स्टोर में लगी। कहा जा रहा कि यह आगे एक स्पार्क के कारण लगी और फिर तेजी से फैसली चली गई। बताया जा रहा कि मौके पर 100 से अधिक जवान आग बुझाने में लगे हुए हैं।
#WATCH | A massive fire broke out in a store located inside an Army camp on the Auli Road in Joshimath, Chamoli district of Uttarakhand. pic.twitter.com/xr3K2EkikE — ANI (@ANI) January 2, 2026
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों की संपत्ति इस आग की जद में आ गई है। हालांकि अभी सही आंकड़े आने बाकी हैं।उत्तराखंड के जोशीमठ में औली रोड स्थित सेना के कैंप में अचानक भीषण आग लग गई है। आग लगते ही पूरे कैंप में और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग को तेज हवाएं और फैला रही हैं, जिससे यह और भयानक रूप ले रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा हादसा…चमोली में सुरंग में दो लोको ट्रेनें टकराईं, 70 लोग घायल
घटना की जानकारी मिलते ही आर्मी की फायर ब्रिगेड और जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। बताया जा जा रहा कि आर्मी कैंप के एक स्टोर में आग लगी है। जवान फिलहाल स्टोर में रखे सामान को बचाने और उठती लपटों को शांत करने की कोशिश की जा रही है।