हिंदुवादी नेता मुस्लिम को लेकर देते बयान। इमेज-एआई
Uttarakhand News Today: उत्तराखंड में कुछ साल में लव जिहाद और अवैध कब्जा के मामले ने तूल पकड़ा है। इन अपराधों के खिलाफ प्रशासन सजग हुआ है। वहीं, हिंदूवादी संगठन का आरोप है कि मुसलमान प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। हिंदूवादी संगठन के एक पदाधिकारी भूपेश जोशी ने कहा है कि टोपी और दाढ़ी वाले आतंक फैलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून के एक इलाके में दाढ़ी और टोपी पहने एक मुस्लिम शख्स को देखकर कुछ लोगों ने पुलिस को कॉल कर यह कह दिया कि वहां आतंकवादी खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस उस शख्स को पकड़कर अपने साथ ले गई।
इस मामले पर विवाद तब और बढ़ गया, जब हिंदवादी संगठन से जुड़े भूपेश जोशी ने कहा कि जहां भी दाढ़ी और टोपी वाला आदमी दिखे, पुलिस को कॉल कर दो और कहो कि आतंकी खड़ा है।
भूपेश जोशी इससे पहले भी मुसलमानों के लेकर विवादित और आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। भूपेश ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के दौरान आपत्तिजनक दावा करते हुए कहा था कि आतंक की बस एक ही पहचान, सर पर टोपी और पढ़े कुरआन। उन्होंने कहा था कि मैं तुमसे (मुसलमानों) से कहना चाहता हूं कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। देश में जितनी भी आतंकी घटनाएं हो रही हैं, इनकी वजह से हो रही हैं।
ताजा बयान के सामने आने के बाद इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग इस बयान को आपत्तिजनक बता रहे हैं। कुछ इसे भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में मुसलमानों की सुरक्षा से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, इस बयान को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है।
यह भी पढ़ें: त्रिपुरा के एंजेल चकमा की हत्या से गरमाई सियासत! धामी ने दिया 4 लाख का मुआवजा, थरूर ने बताया ‘कलंक’
6 फरवरी 2018: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े अब्दुल समद को पकड़ा गया।
20 अप्रैल 2018: UP ATS ने डीडीहाट से संदिग्ध आतंकी रमेश सिंह कन्याल को पकड़ा था। इस पर ISI को सूचना देने का आरोप है।
10 सितंबर 2018: ऊधम सिंह नगर पुलिस खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े दो संदिग्ध लोगों को पकड़ चुकी है।
17 सितंबर 2018: धारचूला से एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हो चुका है। आरोप था कि वह तत्कालीन रक्षा मंत्री की हत्या की साजिश रच रहा था।
6 जून 2019: ऊधम सिंह नगर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए हथियार जुटाने और सप्लाई करने वाले हरचरण सिंह को दबोचा था।
1 फरवरी 2020: UP ATS रुड़की से खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स के सदस्य आशीष सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।
03 नवंबर 2022: UP ATS उत्तराखंड एसटीएफ के साथ मिलकर गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल से जुड़े संदिग्ध को ज्वालापुर से दबोचा था।