ट्रेन के स्वागत के लिए बांद्रा स्टेशन पर मौजूद लोग
मुंबई : मुंबई से उत्तराखंड और उत्तराखंड से मुंबई आने-जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दोनों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लालकुआं से बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक ट्रेन की घोषणा की गई है। इसके उद्घाटन का पहला फेरा रविवार को मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से रवाना भी हुआ। इस ट्रेन के शुरू होने से मुंबई में रहे उत्तराखंड के लोगों में खुशी का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलेगी जो कोटा से होकर गुजरेगी, जिससे कोटा की कनेक्टिविटी भी महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, दिल्ली व उत्तराखंड से बढ़ेगी। बांद्रा-लालकुआं सुपरफास्ट ट्रेन 21 घंटे के सफर के बाद लालकुआं जंक्शन पहुंचेगी।
बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी मुंबई प्रवास पर आए थे। इस दौरान यहां रहने वाले उत्तराखंड के लोगों ने मुंबई और उत्तराखंड राज्य के बीच ट्रेन चलाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था।
बांद्रा-लालकुआं सुपरफास्ट चलने से मुंबई में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। दो दिन पहले बोरीवली में उत्तराखंड के लोगों की ओर से बांद्रा-लालकुआं सुपरफास्ट ट्रेन का स्वागत भी किया गया। कुमाऊं भजन मंडल और मां नंदा सुनंदा भजन मंडल के बैनर मुंबई में रह रहे उत्तराखंडियों ने इस स्वागत समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विधायक मनीषा चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।