भाजपा की ओर से जारी किए गए वीडियो की स्क्रीनग्रैब, सोर्स- BJP4UK एक्स पोस्ट
BJP UK Posted AI video of Harish Rawat: उत्तराखंड की राजनीति में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल ने नया विवाद पैदा कर दिया है। बीजेपी के आधिकारिक हैंडल से पूर्व सीएम हरीश रावत का एक वीडियो वायरल होने के बाद दोनों दल आमने-सामने हैं। रावत ने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया है, जबकि बीजेपी इसे उनकी ‘सच्चाई’ करार दे रही है।
उत्तराखंड बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ से शेयर किए गए एक AI जनरेटेड वीडियो ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके बैकग्राउंड में ‘मजार शरणम गच्छामि’ से जुड़ा ऑडियो सुनाई देता है।
बीजेपी ने इस वीडियो के जरिए कांग्रेस पर ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ करने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस और हरीश रावत ने इसे समाज को बांटने और राजनीतिक लाभ के लिए झूठा नैरेटिव गढ़ने की एक गहरी साजिश करार दिया है। इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बीजेपी पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है। रावत ने चेतावनी दी है कि यदि यह वीडियो तुरंत नहीं हटाया गया और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई, तो वे पुलिस थाने में FIR दर्ज कराएंगे और साइबर क्राइम के तहत मुकदमा भी करेंगे।
सत्ता के लालच में अंधी कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ अपनी कुर्सी देखी है, चाहे उसके लिए देवभूमि की पवित्रता को दांव पर ही क्यों न लगाना पड़े! वोटबैंक के लालच में कांग्रेस ने पहाड़ की डेमोग्राफी ही बदल कर रख दी थी, पर अब और नहीं! भाजपा सरकार में एक-एक अवैध घुसपैठिए का हिसाब होगा और… pic.twitter.com/ue9wcIBhXh — BJP Uttarakhand (@BJP4UK) December 18, 2025
रावत ने यह भी कहा कि वे चुप नहीं बैठेंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की असलियत जनता के सामने उजागर करेंगे। रावत ने एलान किया है कि वे लगातार सात दिनों तक बीजेपी कार्यालय जाकर इस ‘झूठी राजनीति’ का पर्दाफाश करेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। भट्ट ने कहा कि कांग्रेस अब AI वीडियो पर आपत्ति जता रही है, जबकि पहले जब बीजेपी नेताओं के कथित AI वीडियो वायरल हुए थे, तब उन्होंने चुप्पी साधी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश रावत का राजनीतिक दृष्टिकोण हमेशा से तुष्टिकरण वाला रहा है और उनका ‘मुस्लिम प्रेम’ किसी से छिपा नहीं है। बीजेपी के अनुसार, जब जनता इस सच्चाई को देख रही है, तो कांग्रेस में बेचैनी बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: उरण में वोटों की गिनती के बीच बवाल, स्ट्रॉन्ग रूम में घुसा बाहरी शख्स, मचा हंगामा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद केवल एक वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि वर्ष 2027 के आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा है। अब राजनीतिक दल पारंपरिक प्रचार के बजाय डिजिटल और AI आधारित तकनीकों का सहारा लेकर एक-दूसरे की छवि को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हरीश रावत ने भी स्पष्ट किया है कि वे 2017 और 2022 के चुनावी जख्मों को दोहराने नहीं देंगे और बीजेपी के डिजिटल प्रहारों का डटकर मुकाबला करेंगे।