कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
अयोध्या: प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। चुनाव आयोग के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस सीट पर सपा ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को मौका दिया था। वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने संतोष कुमार चौधरी को मैदान में उतारा था। मतदान के बाद अब इस सीट का एग्जिट पोल सामने आ गया है।
स्थानीय पत्रकारों और जनता से बातचीत के आधार पर लगाए जा रहे अनुमानों में यहां सपा-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर जरूर है लेकिन माना जा रहा है कि अजीत प्रसाद बाजी मारने में कामयाब हो जाएंगे। क्योंकि यहां दलित वोटर्स की अच्छी खासी संख्या है। जो इसके साथ ही मुस्लिम और यादव गठजोड़ इसे और मजबूत बना देता है।
वहीं कुछ लोग वोटिंग प्रतिशत का हवाला देते हुए बीजेपी की जीत की बात भी कह रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी ने इस बार ब्राह्मणों को एकजुट करने में कामयाबी हासिल की है। जिसका उसे फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
दूसरी तरफ एक चर्चा यह भी है कि बीजेपी ने यहां से बाबा गोरखनाथ का टिकट काट दिया। जिसकी वजह से कुछ समर्थकों में नाराजगी भी दिखाई दी है। जिसका बीजेपी को खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। कहा जा रहा है कि गोरखनाथ के कट्टर समर्थकों ने अंदरखाने खेल कर दिया।
उधर, मतदान के बाद सपा ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है। सपा के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया- समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म होने के बाद आप ईवीएम के सील होने तक और उसके बाद ईवीएम के स्ट्रांग रूम में पहुंचने तक निगरानी करें।
उत्तर प्रदेश चुनाव से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मतदान खत्म होने के बाद आप सभी लोग जिस वाहन से ईवीएम स्ट्रांग रूम में जाएं, उसका पीछा करें और उन्हें स्ट्रांग रूम में छोड़ दें। साथ ही, पार्टी के मतदान एजेंट को पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17जी (भाग-1) प्राप्त करना होगा और इसे चुनाव एजेंट को उपलब्ध कराना होगा।