प्यार में 'सीमा हैदर' बनी बांग्लादेश की रीना बेगम...सऊदी में शादी फिर नेपाल के रास्ते आई भारत
Amroha News: सात साल का प्रेम, छह साल पुराना निकाह और डेढ़ महीने पहले नेपाल की सीमा पार कर भारत पहुंची बांग्लादेशी महिला रीना बेगम की कहानी ने एक बार फिर सीमा हैदर मामले की याद ताजा कर दी। इस घटना ने अमरोहा पुलिस और खुफिया एजेंसियों को चौकस कर दिया है। सऊदी अरब में रहने वाली रीना बेगम जब अचानक उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दिखाई दी, तो यह मामला विदेशी अधिनियम के उल्लंघन का बन गया।
मंडी धनौरा क्षेत्र के मोहल्ला कटरा में रहने वाले मोहम्मद राशिद के घर से पकड़ी गई रीना बेगम के पास ढाका का पासपोर्ट था, लेकिन भारत में प्रवेश और यहां रुकने का कोई वैध वीजा नहीं था। इस जानकारी के बाद पुलिस और खुफिया विभाग ने तेजी से कार्रवाई की और रीना को हिरासत में लेकर देर रात तक पूछताछ की गई। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी कब्जे में लेकर कॉल डिटेल और संपर्कों की जांच की।
मोहम्मद राशिद लगभग 10 साल पहले सऊदी अरब काम के लिए गए थे। वहां एक अस्पताल में नौकरी शुरू करने के बाद उसकी मुलाकात बांग्लादेशी मूल की रीना बेगम से हुई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और सात साल पहले उन्होंने वहां निकाह कर लिया। इसके बाद दोनों सऊदी अरब में रहने लगे।
करीब डेढ़ महीने पहले मोहम्मद राशिद अपनी पत्नी रीना को लेकर भारत आए। पहले दोनों सऊदी अरब से नेपाल पहुंचे और फिर बस के जरिए दिल्ली होते हुए अमरोहा के मंडी धनौरा कस्बे में राशिद के घर पहुंचे। लेकिन यह सफर कठिन रहा, क्योंकि जैसे ही किसी पड़ोसी को रीना के बांग्लादेशी होने का पता चला, उसने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस ने राशिद के घर पहुंचकर रीना को हिरासत में लिया। पुलिस का सबसे बड़ा सवाल यह था कि रीना ने बिना वीजा के भारत में प्रवेश कैसे किया और उसकी मंशा क्या थी। पुलिस ने इस मामले में विदेशी अधिनियम की धारा-14 के तहत रीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- E-Cigarette पीते हुए कैमरे में कैद हुए TMC सांसद, ओम बिरला तक पहुंची बात, होगा ऐक्शन- देखें VIDEO
अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि रीना बेगम सऊदी अरब से अपने पति के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई है। उसके पास भारत का वीजा नहीं है, इसलिए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। खुफिया एजेंसियां भी मामले को संवेदनशील मानते हुए हर पहलू की जांच कर रही हैं। रीना का कहना है कि वह सिर्फ अपने पति के साथ रहने के लिए भारत आई थी, लेकिन पुलिस इसे एक बड़ी सुरक्षा चुनौती मानकर जांच में जुटी है।