कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया। इस बिल को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट किया गया है। इस चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के नेपथ्य में नागरिकता संशोधन बिल है। यह बिल जब सदन में पास हुआ था तो लखनऊ जल उठा था। कानपुर तक इसकी लपटे पहुंची थीं। यही वजह है कि इस बार योगी सरकार कोई चूक करने के मूड में नहीं है।
बता दें कि मथुरा, आगरा और लखनऊ में खासकर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है। प्रदेश के कई जिलों में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं डीजीपी के आदेश के बाद सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
केंद्र सरकार वक्फ बिल में कुछ संशोधन कर इसे लोकसभा में पास कराने की तैयारी में है। भाजपा सरकार वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पास कराने के लिए बुधवार को बिल पेश कर रही है। डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें वापस बुला लिया है।
मथुरा जिले भर में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है। खासकर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस बल गश्त कर रहा है। डीग गेट, मटिया गेट, भरतपुर गेट, चौक बाजार, दरेसी रोड पर पुलिस बल गश्त कर रहा है। सीओ सिटी भूषण वर्मा, इंस्पेक्टर गोविंदनगर कमलेश सिंह, कोतवाली प्रभारी देव पाल सिंह पुंडीर पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर रहे हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लखनऊ में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। लखनऊ में 11 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। सभी स्थान पुराने लखनऊ में हैं। विधान भवन के आसपास सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। गाड़ियां तैनात की गई हैं। पुराने लखनऊ में सतखंडा, रूमी गेट, चौक समेत कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरएएफ, एसएसबी, पीएसी ने रूट मार्च किया।
उत्तर प्रदेश की अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आगरा में जामा मस्जिद के आसपास पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। पुलिस ने कई स्थानों पर बैरियर लगाए हैं। पुलिस ने सुबह से ही कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर खास नजर है। सभी इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। कहीं भी चार से ज्यादा लोगों के खड़े होने पर पाबंदी लगाई गई है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की खास नजर रहेगी।