बसपा विधायक उमाशंकर सिंह।
लखनऊ : बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वाराणसी की विजिलेंस टीम ने बसपा विधायक समेत उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की संपत्ति का भी ब्यौरा मांगा है। वह प्रदेश के रसड़ विधानसभा से विधायक हैं। खास बात ये है कि यह पार्टी और मायावती के एकमात्र विधायक हैं और उनके खिलाफ भी विजिलेंस जांच शुरू हो गई है जिससे पार्टी के लिए भी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।
विजिलेंस टीम ने नोटिस में विधायक की संपत्ति की जांच करने संबंधी बातें लिखी हैं। विजिलेंस टीम बसपा विधायक और उनके परिवार के नाम पर जितनी भी संपत्ति दर्ज है जैसे जमीन, मकान, फ्लैट, व्यावसायिक संपत्तियां इनमें दुकानें और मिलें भी शामिल हैं, सभी की जांच कर सकती है। यहीं नहीं विधायके नाम पर जो भी कृषि भूमि, बैंक खाते, इनवेस्टमेंट और फाइनेंशियल एसेट्स की ओभी जांच हो सकती है।
उमाशंकर बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। उमाशंकर की गिनती बलिया के प्रसिद्द राजनेताओं में की जाती है। वह बसपा इकलौते विधायक भी हैं। विजिलेंस टीम ने आईजी प्रयागराज को पत्र लिखा है और विधायक और उनके परिवार जनों की संपत्ति का लेखा जोखा मांगा है।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बसपा विधायक उमाशंकर इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वह कुछ दिन पहले अपना इलाज कराने के लिए विदेश भी गए थे। कुछ दिन पूर्व ही बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उनसे मिलने के लिए विधायक के लखनऊ स्थित आवास पर मिलने गई थीं। यही नहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी विधायक का कुशलक्षेम पूछने के लिए उनके घर गए थे।
विजिलेंस टीम अब विधायक की संपत्तियों के ब्यौरे के साथ इसकी खरीदफरोख्त किस मद से खरीदी और वह पैसा कहां से आया आदि के बारे में जानकारी लेगी। ऐसे में विधायक पर शिकंजा कसा जा सकता है।