उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक विधायक की हरकत से उसे समय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना नाराज हो गए, जब किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर अपनी सीट के आसपास ही थूक दिया था। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को इस बात की जानकारी दी और कहा कि उन्होंने ऐसे कृत्य करने वाले विधायक को पहचान लिया है, लेकिन वह सार्वजनिक रूप से उसका नाम नहीं बता रहे हैं, ताकि उनकी गरिमा बरकरार रहे। वहीं सभी विधानसभा के सदस्यों से इस बात की अपील की और कहा कि अगर कोई विधायक ऐसा करता दिखाई देता है, तो आप उसे टोकें, क्योंकि सदन की गरिमा और यहां साफ सफाई बनाए रखना हम सभी 403 विधायकों की जिम्मेदारी है।