यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग होली पर उपद्रव नहीं रोक पाए, वे प्रयागराज के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कह रहे थे। योगी ने गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और मानवता की पहचान है। उन्होंने दावा किया कि इस कुंभ के दौरान हर दिन पश्चिम बंगाल से 50 हजार से एक लाख लोग पहुंचे थे। ममता बनर्जी ने पहले आरोप लगाया था कि कुंभ में भगदड़ के कारण बड़ी संख्या में मौतें हुईं, लेकिन सरकार ने आंकड़े छुपा लिए। योगी आदित्यनाथ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ‘मृत्यु’ नहीं, बल्कि ‘मृत्युंजय’ कुंभ है, जो श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 18 फरवरी को दावा किया था कि महाकुंभ में भगदड़ के चलते कई मौतें हुईं, लेकिन सरकार ने इन्हें छिपा लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया। इस पर योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अपने राज्य में त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असमर्थ हैं, वे कुंभ जैसे दिव्य आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सीएम योगी ने कार्यक्रम में मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकार हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता के समर्थन में खड़ी है। उन्होंने महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय और गणेश शंकर विद्यार्थी का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे पत्रकारिता ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि मीडिया को समाज में सकारात्मकता फैलाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए, खासकर जब कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नकारात्मकता फैलाने के लिए कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में मीडिया की भूमिका हमेशा अहम रही है और बदलते समय में भी इसकी प्रासंगिकता कभी कम नहीं होगी। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे सटीक और तथ्यपूर्ण खबरें जनता तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं, क्योंकि इससे न केवल लोकतंत्र मजबूत होगा, बल्कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता भी बनी रहेगी।