Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

फीस विवाद में छात्र ने की आत्महत्या: प्राचार्य ने कहा ‘कॉलेज तेरे बाप की धर्मशाला नहीं’

Muzaffarnagar Student Dies: मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज में ₹7,000 की फीस के विवाद और अपमान से आहत छात्र उज्ज्वल राणा ने कॉलेज में आत्मदाह कर लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

  • By प्रिया सिंह
Updated On: Nov 10, 2025 | 04:33 PM

मृतक छात्र उज्ज्वल राणा (सोर्स सोशल मीडिया)

Follow Us
Close
Follow Us:

Muzaffarnagar Student Dies Over Fee Dispute: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ डीएवी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल राणा की फीस जमा न कर पाने के कारण जान चली गई। मृतक छात्र की बहन सलोनी राणा ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार और कुछ पुलिसकर्मियों पर बेहद अभद्र व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

सलोनी के मुताबिक, उज्ज्वल को अपमानित किया गया और यहाँ तक कहा गया कि “कॉलेज तेरे बाप की धर्मशाला नहीं है”, जबकि पुलिसकर्मियों ने भी छात्र की पिटाई की और जेल भेजने की धमकी दी। इस उत्पीड़न से टूटकर, उज्ज्वल ने कॉलेज परिसर में ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

मुख्य विवाद और प्राचार्य का अमानवीय व्यवहार

यह पूरा मामला बुढ़ाना के डीएवी कॉलेज से जुड़ा है, जहाँ बागपत के रहने वाले छात्र उज्ज्वल राणा को यूनिवर्सिटी की ₹7,000 की फीस के लिए कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया। उज्ज्वल ने प्राचार्य प्रदीप कुमार को बताया कि वह यूनिवर्सिटी की परीक्षा फीस ऑनलाइन जमा कर चुका है और एक सप्ताह में गन्ने का भुगतान मिलते ही कॉलेज की बाकी फीस भी जमा कर देगा। लेकिन, सलोनी राणा के अनुसार, प्राचार्य ने उज्ज्वल को धक्के देकर कार्यालय से निकाल दिया और पीटीआई संजीव कुमार से उसकी पिटाई भी कराई।

अमानवीयता की हद तो तब पार हो गई जब आहत और अपमानित उज्ज्वल ने कॉलेज में आत्महत्या की धमकी दी। आरोपों के मुताबिक, प्राचार्य और पीटीआई ने संवेदनहीनता दिखाते हुए उससे कहा, “कल करता तो आज ही आत्महत्या कर ले।”

पुलिस पर पिटाई और धमकी देने का आरोप

उज्ज्वल चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन प्राचार्य ने पुलिस को बुला लिया। दर्ज मुकदमे के अनुसार, मौके पर पहुँचे एसआई नंद किशोर, सिपाही ज्ञानवीर और विनीत ने भी छात्र की पिटाई की और उसे जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने भी यही कहा कि उसने कॉलेज को धर्मशाला समझ रखा है।
आत्महत्या से पहले वायरल हुए एक वीडियो में, उज्ज्वल ने भी आरोप लगाया था कि प्राचार्य ने उसे गालियाँ दीं, बाल नोचे और उसकी पिटाई की। उसने कहा कि उसने सिर्फ गरीब छात्रों की फीस जमा करने में मदद के लिए आवाज़ उठाई थी, जिसकी सज़ा उसे अपमान और धमकी के रूप में मिली। उसने कहा कि पुलिसकर्मियों ने भी उससे बदसलूकी की, जिससे उसकी आत्मा को गहरी ठेस पहुँची।

आत्मदाह और बचाने वालों को रेस्टिकेट करने की धमकी

इस भयानक उत्पीड़न के बाद, अगले दिन उज्ज्वल कॉलेज पहुँचा और सुबह करीब 11 बजे कक्षा में ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आरोपों के मुताबिक, जब छात्र उज्ज्वल को बचाने के लिए दौड़े, तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि “जो बचाने आएगा, उसे रेस्टिकेट कर दिया जाएगा।”

उज्ज्वल राणा एक सवर्ण छात्र जो फीस देने असमर्थ था, उसने सिस्टम से हार मान के खुद को आग लगा लिया।
आज इस देश में सवर्णों की स्थिति कितनी दयनीय है। जाति के नाम पर खूब स्कॉलरशिप बाँटी जाती है, लेकिन जिसे वास्तव में स्कॉलरशिप की जरूरत है उसे कुछ नहीं मिलता pic.twitter.com/KV3r36Pim1
— शोषित वंचित पीड़ित अछूत (@tum__kaun_ho) November 9, 2025

इसके बावजूद, कुछ छात्रों ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे उनके हाथ और बैग भी जल गए। साथी छात्रों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और करीब 80% जल चुके उज्ज्वल को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कॉलेज प्रबंधन पर आरोप और आंदोलन

कॉलेज प्रबंधक अरविंद गर्ग और प्राचार्य प्रदीप कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। प्रबंधक ने कहा कि छात्र पर कोई अनावश्यक दबाव नहीं बनाया गया और प्राचार्य ने मारपीट के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने खुद ही पुलिस को पत्र लिखा था।

यह भी पढ़ें: जयपुर में बड़ा हादसा! निर्माणाधीन छत गिरने से मचा हड़कंप, 5 से 7 मजदूर दबे

इस घटना से गुस्साए छात्रों और जनपद जाट महासभा ने डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने धरना-प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया और इंसाफ न मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

दुखद :
मुजफ्फरनगर के डिग्री कॉलेज में खुद को आग लगाने वाले छात्र उज्ज्वल राणा की दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई !!
7 हजार रुपए फीस न भरने पर प्रिंसिपल ने उसे बेइज्जत किया था, इस वजह से आत्मदाह किया। ये Video आग लगाने से पहले का है 👇pic.twitter.com/vy9Ycp4Zh2 — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 9, 2025

Up muzaffarnagar student ujjwal rana dies over fee dispute principal says college is not your fathers rest house

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Nov 10, 2025 | 04:33 PM

Topics:  

  • dies
  • Muzaffarnagar
  • Uttar Pradesh

सम्बंधित ख़बरें

1

सेंगर की रिहाई के पीछे की असली वजह, क्या हैं वो दलीलें जिन्हें कोर्ट ने जमानत का आधार माना?

2

बागपत में खाप पंचायत का बड़ा फरमान: लड़कों के हाफ पैंट पहनने और स्मार्टफोन रखने पर लगाई पाबंदी

3

यूपी में ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर इतनी सियासत क्यों? जानें कितना असरदार है यह समाज

4

नमो भारत ट्रेन में कॉलेज स्‍टूडेंट्स की गंदी हरकत का दूसरा वीडियो वायरल, छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.