उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पशु क्रूरता की वीभत्स घटना (फोटो- सोशल मीडिया)
Unnao Father Kills Street Dog: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से पशु क्रूरता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां बेटे के प्रति प्यार एक पिता की क्रूरता में बदल गया। यहां एक स्ट्रीट डॉग ने 8 साल के बच्चे को दौड़ा दिया, जिससे पिता इस कदर आग-बबूला हो गया कि उसने बेजुबान जानवर की पीट-पीटकर जान ले ली। इस हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई है। आरोपी पिता ने कुत्ते को तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
यह दिल दहला देने वाली घटना दही थाना क्षेत्र के कटियान वसीरतगंज गांव की है। यहां लेदर फैक्ट्री में काम करने वाले वीरेंद्र कुमार का 8 साल का बेटा शनिवार रात करीब 8 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने उसे दौड़ा लिया। बच्चा डरकर चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा और इस दौरान जमीन पर गिरने से उसका घुटना छिल गया। बेटे की चीख सुनकर पिता वीरेंद्र बाहर आया और बच्चे के घुटने से खून बहता देख उसे लगा कि कुत्ते ने काट लिया है।
गलतफहमी का शिकार हुआ पिता वीरेंद्र गुस्से में आपा खो बैठा। वह घर से लाठी लेकर निकला और कुत्ते पर टूट पड़ा। उसने करीब 10 मिनट के अंदर बेजुबान जानवर पर 50 से ज्यादा बार लाठियों से वार किया। जब कुत्ता अधमरा होकर जमीन पर गिर गया, तो भी उसकी हैवानियत यहां पर नहीं रुकी। उसने कुत्ते की गर्दन पर पैर रखकर उसका जबड़ा अपने हाथों से चीरने की कोशिश की और उसे जबड़े से पकड़कर उठा लिया। इस दौरान वह लगातार चिल्ला रहा था, “मेरे बेटे को काटेगा?”
यह भी पढ़ें: PM मोदी का ‘चॉकलेटी’ अवतार! ओडिशा के छात्रों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के लिए बनाया अनोखा तोहफा
इस क्रूरता को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने वीरेंद्र को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हीं से उलझ पड़ा। एक युवक ने जब कहा, क्या मार ही डालोगे?, तो वीरेंद्र ने उसे गाली देते हुए धमकी दी, ज्यादा बोलेगा तो तेरा ही जबड़ा चीर दूंगा। लोगों ने किसी तरह कुत्ते को उसके चंगुल से छुड़ाया, लेकिन गंभीर चोटों और दर्द से तड़पते हुए कुछ ही देर में कुत्ते ने दम तोड़ दिया। इस पूरी घटना के दो वीडियो सामने आए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।