फतेहपुर में दर्दनाक हादसा (कॉन्सेप्ट फोटो)
Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कानपुर से प्रयागराज लौट रही नौ सवारियों से भरी स्कॉर्पियो का टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर बड़ौरी ओवरब्रिज के पास पानी से भरे खंदक में जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शादी का घर मातम में बदल गया।
फतेहपुर में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य सुरक्षित बच गए। सभी नौ युवक एक ही कार में सवार होकर कानपुर से प्रयागराज जा रहे थे। बताया गया कि वे अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही शादी के घर में मातम छा गया। सूचना पर एडिशनल एसपी, सीओ बिन्दकी और कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि वाहन का नियंत्रण बिगड़ने से यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के खुल्दाबाद सब्जी मंडी क्षेत्र के नौ युवक कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार तड़के करीब चार बजे लौटते समय बड़ौरी गांव के पास अचानक स्कॉर्पियो का टायर फट गया, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर खंदक में पलट गई। गाड़ी में पानी भर जाने से चार युवकों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: CJI पर जूता उछालने वाले वकील का सनसनीखेज खुलासा, नूपुर शर्मा का नाम लेकर बताई हमले की असली सच्चाई
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मृतकों की पहचान ननकी सोनकर (32), शिवम साहू (35), राहुल केसरवानी (33) और साहिल गुप्ता (28), सभी निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज के रूप में हुई है। घायलों में राहुल गुप्ता, अमित कुमार विश्वकर्मा, नीरज पाल, सुमित और महेश केसरवानी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। घटना सुबह तीन बजे की बताई जा रही और प्रथम दृष्टया कहा जा रहा है कि गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर की आंख लग गई थी इस वजह से ये हादसा हो गया।