सपा-कांग्रेस ने की एक्शन की मांग (डिजाइन फोटो)
लखनऊ : लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के बाद रामनगरी अयोध्या और अयोध्या वासियों को लेकर की जा रही अपमान जनक टिप्पणियों को लेकर सपा-कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है। सपा की तरफ से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय ने अयोध्या वासियों को अपशब्द कहनें वालों के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुजारिश की है।
राम मंदिर बनने के बाद भी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी फैजाबाद सीट हार गई। चार जून को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक धड़ा अयोध्या और अयोध्या वासियों को लेकर लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहा है। इसे लेकर अब सपा-कांग्रेस कार्रवाई की मांग की है। दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने इस मुद्दे को उठाते हुए एक्शन लेने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक एवं राज्य सरकार के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय ने लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार के बाद अयोध्या के लोगों को अपशब्द कहने तथा उनके साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तेज नारायण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही कई लोग सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों के जरिए अयोध्या के लोगों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखकर कहा है कि, लोकसभा 2024 के परिणाम आने के बाद से ही अयोध्या जी और अयोध्या वासियों को सोशल मीडिया पर गालियां दी जा रही है। भगवान श्री राम में आस्था रखने वालों पर अपमानमजनक टिप्पणियां की जा रही हैं।
आगे उन्होंने पत्र में लिखा कि लोग अयोध्यावासियों का कोई सामान ना खरीदने और उन्हें कोई सामान ना देने की बात लिख रहे हैं। इससे प्रभु राम के असली भक्त आहत हो रहे हैं। ऐसे अराजक लोगों को चिन्हित कर तुरंत उन पर कार्रवाई करें जिससे ऐसे कृत्य भविष्य में न दोहराए जाएं।