संदीप ठाकुर और प्रधानमंत्री मोदी (फोटो-सोशल मीडिया)
लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कानपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से एक हिस्ट्रीशीटर ने मुलाकात की। यह पूरा विवाद भाजपा के रिजनल कोआर्डिनेटर संदीप ठाकुर की एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरु हुआ, जिसमें संदीप ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर 30 मई की चकेरी एयरफोर्स स्टेशन की है, जब प्रधानमंत्री कानपुर आए थे।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के अनुसार संदीप ठाकुर पर कई गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बाद भी वह प्रधानमंत्री का वेलकम कर रहा है। सोशल मीडिया सपा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संदीप ठाकुर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा ‘पार्टी विथ डिफरेंस’
‘मोदी जी को अपराधियों से दिक्कत नहीं’
वहीं समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “मोदी जी जनता को गुमराह कर रहे हैं, वो खुद अपराधियों के साथ खड़े हैं। वहीं, कांग्रेस ने लिखा- ये कानपुर का अपराधी है। PM मोदी दूसरी बार इसके साथ खड़े हैं। मतलब मोदी जी को अपराधियों से कोई दिक्कत नहीं।
थाना बर्रा कानपुर का हिस्ट्रीशिटर, गैंगस्टर, गुंडा, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे जघन्य मामलों में नामजद संदीप ठाकुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी जी से मिल रहा है और मिलकर तस्वीर भी पोस्ट कर रहा है। @PMOIndia @narendramodi
भाजपा सत्ता में आएगी तो अपराधियों को राजनीति से भगाएगी… pic.twitter.com/419HD3CLr8
— Samajwadi Party Media Cell (@mediacellsp) June 1, 2025
संदीप ठाकुर की प्रधानमंत्री से नजदीकियां: कांग्रेस
इसके अलावा यूपी कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम पर निशाना साधा। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा” प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा यह शख्स संदीप ठाकुर है। अब इसका आपराधिक रिकॉर्ड जानिए। ये कानपुर के बर्रा थाना का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, बलवा, मारपीट और अवैध असलहे के खरीद-फरोख्त समेत कई गंभीर धाराओं के कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही इस पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी लग चुका है। अब डबल इंजन की सरकार के इस दुलारे से प्रधानमंत्री जी की नजदीकियों को भी जानिए”
प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा यह शख्स संदीप ठाकुर है..
अब इसका आपराधिक रिकॉर्ड जानिए👇
👉ये कानपुर के बर्रा थाना का हिस्ट्रीशीटर है। (हिस्ट्रीशीट नीचे संलग्न है)
👉 इस पर हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, बलवा, मारपीट और अवैध असलहे के खरीद-फरोख्त समेत कई गंभीर धाराओं के कुल 27… pic.twitter.com/CDzs5FmA7i
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 1, 2025
डीएसपी ने दी सफाई
सपा और कांग्रेस के हमले के बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बयान जारी किया। उन्होंने दावा किया, तस्वीर वायरल होने के बाद संदीप के आपराधिक मामलों की पड़ताल की गई। सामने आया कि 2019 में संदीप ठाकुर की हिस्ट्रीशीट खत्म की जा चुकी है। हालांकि यह नहीं बताया कि कैसे हिस्ट्री शीट खत्म कर दी गई।
विवादों में रहा है संदीप ठाकुर
हत्या के मामले में भी उसे कानपुर कोर्ट ने दोषमुक्त किया था। उसके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में अधिकांश खत्म हो चुके हैं। अब कोर्ट खुलने के बाद उसके आपराधिक मामलों का करंट स्टेटस सामने आएगा। संदीप के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। संदीप ठाकुर इस समय भाजपा के रीजनल कोऑर्डिनेटर इलेक्शन कमीशन हैं। वे पहले भी विवादों में रहे हैं।