मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यूपी में बीजेपी को सिर्फ 36 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है। वहीं समाजवादी पार्टी 43 सीटों पर जीतती दिख रही है। इतना ही नहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद भी बीजेपी उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं। इस पर बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम का बड़ा बयान सामने आया है।
सोनू निगम का गुस्सा अयोध्यावासियों पर फूट गया है। उन्होंने अयोध्यावासियों जमकर खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है।
सोनू निगम के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि काहे निगम जनता अच्छा नेता चुनती है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को चमका दिया था। विकास के नाम पर अब जनता वोट कहां देती है। लल्लू ने सबसे पहले आरक्षण खत्म कर नया सविधान बनाने की बात की थी जनता जवाब दे रही है। दूसरे यूजर ने लिखा कि तुम गजब के बेशर्म हो सोनू निगम, जो देश की जनता को कोस रहे हो।
अयोध्या के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद फिलहाल 28855 वोट से आगे चल रहे हैं। उन्हें अभी तक कुल 396353 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह को 367498 वोट मिले हैं। वह समाजवादी पार्टी से पीछे चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार सच्चिदानंद पांडे को 29566 वोट मिले हैं।