रायबरेली पुलिस। इमेज-सोशल मीडिया
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जबरन धर्म परिवर्तन और धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। मुंशीगंज क्षेत्र में रहने वाले देशराज कंजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पड़ोस में रहने वाला शाहबाज 29 नवंबर को उनके घर आया और उनके पूरे परिवार को धमकाया और डराया। उन पर अपनी बेटी की शादी उससे करने और इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला।
पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, शाहबाज देशराज के घर गया और परिवार पर दबाव डाला और उनसे अपनी बेटी की शादी उससे करने की मांग की। इतना ही नहीं उसने परिवार को धमकी दी कि वे इस्लाम धर्म नहीं अपनाते और शादी के लिए राजी नहीं होते तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। देशराज का आरोप है कि धमकी देने के दौरान शाहबाज ने उनका गला घोंटकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की। इससे परिवार बहुत डर गया।
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने भदोखर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर और मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी शाहबाज के खिलाफ धमकी देने, जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश करने और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस संबंध में सीओ सदर अरुण नौहर ने बताया कि मुंशीगंज इलाके के रहने वाले देशराज कंजर ने आरोपी शाहबाज के खिलाफ भदोखर थाने में धमकी देने, जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को 10 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई जारी है।
थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन की धमकी देने व मारपीट करने वाले अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है-#UpPolice#RaebareliPolice@Uppolice @Igrangelucknow pic.twitter.com/AwlykFbpQQ — Raebareli Police (@raebarelipolice) December 10, 2025
यह भी पढ़ें: लखनऊ में धर्मांतरण का खेल, सैकड़ों हिंदुओं को बनाया ईसाई, जानें कैसे रचा जाता था जाल-VIDEO
पुलिस-प्रशासन ने इलाके के लोगों से अपील की है कि जबरन धर्म परिवर्तन जैसे मामले की तत्काल सूचना दें। किसी से भी डरने या दबाव में आने की जरूरत नहीं है। शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।