सीमा हैदर, सचिन मीणा और गुलाम हैदर (फोटो सौजन्य सोशल मीडिया)
नोएडा: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाये है। सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है। ऐसे में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को भी भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। इसी बीच उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का एक नया वीडियो आया है। जिसमें वह चप्पल दिखाकर सीमा को धमकी देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में हैदर ने अपनी पत्नी सीमा, उसके नए पति सचिन मीणा और वकील एपी सिंह को जमकर फटकार लगाई है। गुलाम हैदर ने कहा, सीमा की अब टांगें कांप रही हैं। उसे लग रहा था कि गुलाम हैदर अब थक चुका होगा और उसके खिलाफ कुछ नहीं करेगा। तो उसका ये सोचना गलत है। मैं अपने चारों बच्चों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा।
गुलाम हैदर का वीडियो पहलगाम आतंकी हमले के बाद तब आया जब सरकार ने पाकिस्तान नागरिकों का वीजा रद्द करने का फैसला किया। वीडियो में गुलाम हैदर ने कहा, मैं आज भी बस यही कहना चाहता हूं कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाए। मैं पिछले 2 साल से अपने बच्चों के लिए तरस गया हूं। उन्हें देखना चाहता हूं,उनके साथ रहना चाहता हूं। भारत सरकार मेरे बच्चों को भी वापस पाकिस्तान भेजे। सीमा को अगर पाकिस्तान नहीं भेज सकते तो वहीं पर उसे सजा दो।
हैदर ने आगे कहा, सीमा की टांगें कांप रहीं हैं, और वो काला बैंगन सचिन कब तक बचे रहेंगे। अब फैसले की घड़ी आ गई है। इन्हें इनके कर्मों का फल मिलेगा। एपी सिंह भी इन्हें बचा नहीं पाएगा। सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तानी है। जो मई 2023 में अपने अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भाग कर नेपाल के रास्ते भारत आई थी। इसके बाद सीमा ने अपने हिंदुस्तानी प्रेमी सचिन मीणा से उसने शादी कर ली, और अब दोनों की एक बेटी भी है।
गुलाम हैदर के वीडियो पर सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने जवाब दिया है। एपी सिंह ने कहा, पहलगाम हमले की सूचना मिलने पर सीमा बहुत परेशान और दुखी है, जबकि वह खुद अस्पताल में है। उन्होंने कहा, सीमा पाकिस्तान से सनातन धर्म ग्रहण करके नेपाल पहुंची थी।
पहलगाम अटैक से संबंधित सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नेपाल में सीमा और सचिन ने शादी की और भारत में भी आकर दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई। सीमा के डॉक्यूमेंट एटीएस, गृह मंत्रालय और भारत सरकार के पास जमा हैं, और राष्ट्रपति के पास उनका मामला लंबित है। वो उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार और अदालत के दिए आदेशों का पालन कर रही है।