बंजर भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए कब्रिस्तान को हटाया गया (फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार को एक दशक पुराने विवाद पर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया। कोर्ट के आदेश के बाद राजस्व विभाग ने बंजर भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए कब्रिस्तान को हटाने की कार्रवाई की। यह जमीन राजस्व अभिलेखों में बंजर के रूप में दर्ज थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसे कब्रिस्तान घोषित कर उस पर कब्जा कर लिया था। लंबे समय तक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद उपजिलाधिकारी न्यायालय ने इस कब्जे को असंवैधानिक माना और इसे हटाने का आदेश दिया। आदेश के तहत प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर निर्माण हटा दिए।
अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन ने बड़ी तैयारी के साथ गांव में दस्तक दी। राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस बल और बुलडोजर भी मौजूद थे। पहले ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो मशीनें लगाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान गांव में भारी पुलिस तैनाती रही ताकि किसी प्रकार की अशांति न फैले और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी की जा सके।
कोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई
बंजर भूमि पर अवैध रूप से बने कब्रिस्तान को लेकर उपजिलाधिकारी न्यायालय में कई बार दोनों पक्षों की सुनवाई हुई। दस्तावेजों और स्थल निरीक्षण के आधार पर न्यायालय ने माना कि भूमि पर कब्जा असंवैधानिक था। कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उस जमीन को खाली कराया जिसे बंजर के रूप में दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘बरसाती मेंढक’ विवाद पर चंद्रशेखर का करारा जवाब, बोले- बहनजी मेरा नाम लिखतीं तो…
ग्रामीणों को समझाया, फिर चली मशीनें
कार्रवाई से पहले प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई थी, ताकि मामला शांतिपूर्वक सुलझ जाए। लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर से निर्माण हटवाना शुरू किया। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल की भारी तैनाती रही और अंततः जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया। प्रशासन के द्वारा कहा गया कि यह अवैध जमीन थी इसलिए इस पर कार्रवाई कर कब्जा हटवाया गया है।