अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद (फोटो- सोशल मीडिया)
SP MP Awadhesh Prasad Demand Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक अनोखा मोड़ देखने को मिला है, जहां समाजवादी पार्टी के सांसद ही योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन की मांग करते नजर आ रहे हैं। मामला प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या का है, जहां एक पुलिस चौकी के पास चल रहे सेक्स रैकेट के खुलासे ने सियासी भूचाल ला दिया। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस कांड ने अयोध्या की मर्यादा को कलंकित किया है।
सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि फतेहगंज चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी पर पुलिस के संरक्षण में यह अवैध धंधा फल-फूल रहा था और उच्चाधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि जिस मकान में यह अनैतिक कार्य चल रहा था, उस पर तत्काल बुलडोजर चलाया जाए। बुधवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने यह मांग पुरजोर तरीके से उठाई।
अवधेश प्रसाद ने बताया कि यह चकलाघर खीर गली मोहल्ले में स्थित था, जिसके ठीक बगल में मां संतोषी का मंदिर और एक मस्जिद भी है। इस पवित्र स्थान के पास ऐसी घिनौनी गतिविधि चलने से पूरे मोहल्ले का सामाजिक माहौल खराब हो गया था। उन्होंने कहा कि इस रैकेट के संचालक का इलाके में इतना आतंक था कि शिकायत करने वालों को पुलिस के जरिए ही उत्पीड़न की धमकी दी जाती थी। सांसद ने कहा कि उन्होंने खुद मोहल्ले का दौरा कर लोगों का दर्द सुना है।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM बघेल के बेटे गिरफ्तारी के जंजाल में फुटबॉल बने, ED के बाद अब ACB-EOW के शिकंजे में
इस अवैध धंधे के कारण मोहल्ले की सामाजिक प्रतिष्ठा पर गहरा असर पड़ा है। सांसद के अनुसार, कई बेटियों के रिश्ते टूट गए और युवाओं की शादियों में भी दिक्कतें आने लगीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में लिप्त चौकी प्रभारियों और संचालकों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो वह इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि अयोध्या की धार्मिक पहचान और मर्यादा को बचाने के लिए इस मामले में कोई ढिलाई न बरती जाए।