पीएम मोदी ने सपा पर कसा तंज, फोटो: सोशल मीडिया
PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा का पूरा होना भी मुश्किल हुआ करता था लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है। हमारी सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ बन चुकी है।
वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब साल 2019 में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई तब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल अफवाहें फैला रहे थे। पीएम ने कहा, ‘यह दल लोगों को गुमराह कर रहे थे, किसानों को उलझन में डाल रहे थे। कोई कहता था कि ये भले योजना लाएं लेकिन जैसे ही 2019 का चुनाव जाएगा सब बंद होगा। यही नहीं पीएम ने जो पैसा जमा किया है वो भी वापस ले लेंगे।’
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा, “ये देश का दुर्भाग्य है कि गर्त में डूबे विरोधी मानसिकता वाले लोग ऐसी झूठी सच्चाई को लेकर जी रहे हैं। ये केवल किसानों और देश के लोगों से झूठ बोल सकते हैं। क्या इतने सालों में एक भी किसान सम्मान निधि की किस्त बंद हुई है? आजतक किसान सम्मान निधि की किस्त बिना ब्रेक के जारी है। पौने चार लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में अबतक भेजे जा चुके हैं। केवल उत्तर प्रदेश में ही किसानों को 90,000 करोड़ रुपए से ज्यादा भेजे गए हैं।”
यह भी पढ़ें: PM Modi ने जारी की किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, इन योजनाओं का किया लोकार्पण
पीएम ने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर सरकार का जोर है। हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं और देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी वाले आंकड़ा सुनकर ही साइकिल लेकर भाग जाएंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि इस बार किसानों के खाते में भेजे गए। काशी के 2.21 लाख किसानों को इसका लाभ मिला। उन्होंने 18 जून 2024 को 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी।