परीक्षा के तनाव में छात्र। इमेज-एआई।
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जेईई की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय कुलदीप विश्वकर्मा ने परीक्षा के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। हमीरपुर का रहने वाला कुलदीप एक साल से सलोरी में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
शनिवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो साथियों ने दरवाजा खटखटाया। कमरे के अंदर से कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांकने पर उसका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के मोबाइल में एक मिनट का वीडियो मिला है, जिसमें वह रोते हुए पिता से माफी मांग रहा है। इसमें वह कह रहा है कि मैं अब और नहीं पढ़ पाऊंगा। मुझे और मेहनता नहीं हो पा रही है।
कुलदीप विश्वकर्मा सलोरी की बड़ी बगिया में किराए के कमरे में रहता था। शनिवार सुबह 11 बजे जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो बगल में रहने वाले युवक ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज न आने पर युवक ने खिड़की से अंदर झांका। कमरे के अंदर कुलदीप पंखे से लटका दिखाई दिया। इस घटना की सूचना तुरंत आसपास रहने वाले अन्य छात्रों को दी।
छात्रों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। लोगों की मदद से पुलिस ने कुलदीप के शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। कुलदीप के मोबाइल में कोई लॉक नहीं लगा था। पुलिस ने जब मोबाइल की जांच की तो उसमें एक मिनट का वीडियो मिला। इस वीडियो में कुलदीप भावुक होकर अपने माता-पिता से रोते हुए माफी मांग रहा है। पुलिस ने इस वीडियो की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है।
यह भी पढ़ें: स्कूल ने परीक्षा में AI के इस्तेमाल का लगाया आरोप, सदमे में आकर 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड
इस बारे में कर्नलगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कुलदीप ने प्रेस के तार से फंदा लगाकर आत्महत्या की। शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।