उत्तर प्रदेश में 5 घंटे में दो एनकाउंटर, फोटो-सोशल मीडिया
Double Encounter in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। महज पांच घंटों के भीतर एसटीएफ ने दो बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है। बुलंदशहर में 50 हजार के इनामी जुबैर के बाद अब सहारनपुर में एक लाख के इनामी बदमाश सिराज को ढेर कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार की देर रात यूपी एसटीएफ मुख्यालय की टीम को सटीक सूचना मिली कि सुल्तानपुर का रहने वाला वांछित अपराधी सिराज अहमद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से होते हुए सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में दाखिल हुआ है।
सूचना मिलते ही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को पुलिस से घिरा देख सिराज ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मारे गए अपराधी सिराज का आपराधिक रिकॉर्ड अत्यंत विस्तृत और गंभीर था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सिराज अहमद पर हत्या, हत्या के प्रयास, और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) जैसी संगीन धाराओं में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों और थानों में 30 मुकदमे दर्ज थे। वह लंबे समय से वांछित चल रहा था, जिसके कारण प्रशासन ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने मुठभेड़ और सिराज की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।
मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को सिराज के पास से युद्ध स्तर का साजो-सामान मिला है। उसके पास से एक मोटरसाइकिल के अलावा दो पिस्तौल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल फोन और दो वाई-फाई डोंगल भी बरामद किए हैं, जो यह दर्शाते हैं कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए तकनीकी सुरक्षा का उपयोग कर रहा था। मौके से कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी STF ने एक लाख के इनामी सिराज को किया ढेर, हत्या-लूट के 30 मुकदमे से लेकर मुख्तार तक था कनेक्शन
उत्तर प्रदेश पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक सख्त चेतावनी मानी जा रही है। गौरतलब है कि सिराज के एनकाउंटर से महज पांच घंटे पहले बुलंदशहर में भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 50 हजार के इनामी बदमाश जुबैर को पुलिस ने मार गिराया था। एक ही रात में दो बड़े इनामी बदमाशों के सफाए ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ संदेश को और मजबूत कर दिया है।