(डिज़ाइन फोटो)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां के कासना थाना क्षेत्र में स्थित एक मोटर गैराज में काम करने वाले व्यक्ति ने अपने एक सहकर्मी के साथ कथित रूप से कुकर्म करने का प्रयास किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके गुप्तांग में ‘कंप्रेसर’ से हवा भर दी जिससे उसकी अंतड़ियां ही फट गईं।
मामले पर कासना थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार रात को एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कासना स्थित एक मोटर गैराज में काम करने वाले उसके भाई के साथ उसके सहकर्मी रोहित वर्मा ने कुकर्म करने का प्रयास किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसने उसके गुप्तांग में ‘कंप्रेसर’ से हवा भर दी जिसके कारण उसकी अंतड़ियां फट गईं और उसकी हालत नाजुक है।
उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रोहित के साथ दो अन्य लोग भी इस घटना में शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां पढ़ें – आज से केरल में RSS की 3 दिन की बैठक
बीते 29 मार्च को भी ऐसी ही एक खबर आई थी जब बेंगलुरु में कुछ युवको ने मिलकर अपने एक दोस्त के प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी, जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गई और अस्पताल में इस लड़के की मौत हो गई है। इस भयावह घटना के बाद आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
यहां पढ़ें – केदारनाथ में बड़ा हादसा! MI-17 से छिटक कर गिरा हेलीकॉप्टर, कोई जनहानि नहीं, देखें Video
यहां योगेश नाम का एक लड़का अपने दोस्त से मिलने के लिए बाइक सर्विस सेंटर पहुंचा था। इस दौरान मुरली जो सर्विस सेंटर पर काम करता था, वह बाइक को धुलाई करने के बाद कंप्रेसर से सुखा रहा था। हंसी-मजाक करते करते मुरली ने योगेश के चेहरे पर कंप्रेसर ने हवा कर दी। योगेश मस्ती में वह उल्टा घूम कर झुक गया। इधर मुरली ने कंप्रेसर की हवा को उसकी गुदा की तरफ कर दिया।
हालांकि कंप्रेसर का पाइप दूर ही था लेकिन हवा की स्पीड इतनी तेज थी कि वह योगेश के गुदा में जाने लगी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंप्रेसर की पाइप को गुदा में डालकर हवा भरने के बाद लड़के की हालत खराब हुई। इस घटना के बाद योगेश बुरी तरह जख्मी हो गया। वह बेहोश भी हो गया। आनंद फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे बचाने की तमाम कोशिश हुई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 24 साल के योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। मजाक-मजाक में इस लड़के की जान चली आई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)