निक्की भाटी (Image- Social Media)
Nikki Death Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निक्की की मौत सिलेंडर ब्लास्ट से हुई और यह दावा विपिन के चचेरे भाई ने किया है। विपिन के चचेरे भाई का कहना है कि आग लगने के तत्काल बाद निक्की के ससुराल वाले उसे फोर्टिस ले गए।
ऐसा दावा किया गया है कि निक्की को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और अस्पताल को भी बताया कि सिलेंडर फटने से लगी आग थी। हॉस्पिटल ने पुलिस को भेजे गए मेमो का भी जिक्र किया गया है, जिसमें सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने का जिक्र है। दावा है कि कासना पुलिस को सबसे पहले मेमो के माध्यम से सूचना मिली। सिलेंडर ब्लास्ट में आग से जलने की सूचना मिली थी और पुलिस अब अस्पताल के डॉक्टर से भी पूछताछ करेगी।
पुलिस भर्ती होने के दिन के सभी सीसीटीवी फुटेज जांचेगी। ऐसा दावा है कि भर्ती करते वक्त निक्की के परिवार ने बातें छुपाई। हत्या या फिर हत्या की कोशिश के बारे में बात छुपाई गई थी। उधर, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना के वक्त सीसीटीवी में दिख रहा है कि निक्की का पति विपिन भाटी तथा उसका बेटा बाहर थे। रिपोर्ट के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम को फिर से जांचने में जुट गई है।
यह पूरा मामला 21 अगस्त की शाम का है, जब निक्की भाटी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी। जिसमें उसके आरोपी पति ने निक्की को जलाकर मौत के घाट उतारने की बात कही जा रही है। इसके अगले दिन, 22 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे निक्की का अंतिम संस्कार उसके ससुराल में ही किया गया।
हैरान करने वाली बात यह है कि अंतिम संस्कार के कई घंटे बाद, दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर, निक्की के पति विपिन, सास-ससुर और जेठ के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई। यह घटनाक्रम अपने आप में बेहद उलझा हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘टांग खींचने की कोशिश…’, RSS एंथम विवाद पर डीके शिवकुमार ने मांगी माफी, बोले- कांग्रेसी ही मरुंगा
जो वीडियो अब सामने आया है, वह अंतिम संस्कार के समय का है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सफेद टीशर्ट पहने एक शख्स निक्की को मुखाग्नि दे रहा है, और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि निक्की का ससुर है। वीडियो में निक्की के भाई और चाचा भी उसके ससुर के साथ अंतिम संस्कार की क्रियाओं में शामिल दिख रहे हैं।