सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान (सोर्स: सोशल मीडिया)
मेरठ: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में एक के बाद एक नया पन्ना खुलता जा रहा है। सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद उसकी पत्नी मुस्कान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुस्कान की प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानी वह एक बच्चे की मां बनने वाली है। मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद है। मुस्कान का प्रेमी साहिल भी यहीं कैद है।
इस मामले में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया का बयान भी सामने आया है। कटारिया ने बताया कि जिला जेल प्रशासन के द्वारा पत्र जिसमें दो महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का अनुरोध किया था। इसी के लिए महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ कोमल वहां गई थी और दोनों का टेस्ट किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया के कहा कि “मेरे संज्ञान में जो अभी तक आया है उसके अनुसार दोनों का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। आगे कि जांच के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।”
आपको बता दें कि यह हत्याकांड काफी चर्चा में रहा था क्योंकि सौरभ नाम के व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़ों को नीले रंग के ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल कर बंद कर दिया गया था। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।
हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि सौरभ-मुस्कान की 6 साल की बेटी अपने नाना-नानी के पास है। लेकिन मृतक सौरभ का परिवार उसकी निशानी अपने पास रखना चाहता है। मुस्कान की मां यानी सौरभ की सास का कहना है कि धेवती से उनका भावनात्मक लगाव है। वह छह साल में से ज्यादातर समय उनके साथ ही रही है। वहीं सौरभ के भाई राहुल इस मामले में कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं। अब माता-पिता से दूर बेटी की परवरिश का संघर्ष और तेज होता जा रहा है।
छह साल की मासूम बच्ची को नहीं पता कि उसके पिता सौरभ अब इस दुनिया में नहीं रहे और उसकी मां जेल में है। जब वह अपने नाना-नानी से पूछती है कि उसके पिता और मां कहां हैं तो वे जवाब देते हैं कि वे लंदन गए हैं और जब वह बड़ी हो जाएगी तो उससे मिलने आएंगे। बच्ची इसे सच मानकर अपनी मस्ती में मगन हो जाती है।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
अब इस बच्ची की परवरिश को लेकर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सौरभ के भाई राहुल राजपूत उर्फ बबलू का कहना है कि बेटा और भाई खोने के सदमे से परिवार अभी तक उबर नहीं पाया है। सौरभ की मां नींद की गोलियां खाकर ही सोती हैं। भाई की तस्वीर उनकी आंखों से नहीं जाती। अगर पीहू (सौरभ की बेटी) इस घर में आ जाए तो मां को ताकत मिलेगी।