गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी व उनकी पत्नी शिलिन अडानी (सोर्स: एजेंसी)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे आस्था के संमागम महाकुंभ में रोजाना करोड़ों की संख्या में श्रद्धलु पहुंच रहे हैं। यहां देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ-साथ जानी मानी हस्तियां भी पहुंच रही हैं। कुछ दिन पहले भारत बिजनेस टाइकून, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई थी। अब उनके भाई राजेश अडानी ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को प्रयागराज में महाकुंभ में पूजा-अर्चना की।
मीडिया से बात करते हुए राजेश अडानी ने कहा कि महाकुंभ में प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि “हमें बहुत अच्छा दर्शन मिला। हम खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रहा है। हम पूरे परिवार के साथ यहां आए हैं और हम यहां आकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं… हमने देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।”
Prayagraj, Uttar Pradesh: Managing Director of Adani Enterprises Limited and brother of Adani Group Chairperson Gautam Adani, Rajesh Adani on visiting #MahaKumbh2025 says, “We feel very blessed to have had darshan here. We have also tried to help people through ‘Seva’, and we… pic.twitter.com/4vmL7Rjxi1 — IANS (@ians_india) February 21, 2025
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की प्रबंध निदेशक और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के भाई, राजेश अडानी की पत्नी शिलिन आर. अडानी ने कहा कि “यहां आना एक बहुत ही दिव्य और अद्भुत अनुभव है। प्रशासन ने सभी को एकजुट करने के लिए बहुत मेहनत की है, और यह हमारे देश के लिए वास्तव में सराहनीय है”
Prayagraj, Uttar Pradesh: Managing Director of Adani Enterprises Limited and brother of Adani Group Chairperson Gautam Adani, Rajesh Adani’s wife, Shilin R. Adani on visiting #MahaKumbh2025 says, “It is a very divine and wonderful experience here. The administration has worked so… pic.twitter.com/9VXWUxrPms — IANS (@ians_india) February 21, 2025
इस साल जनवरी की शुरुआत में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने अपने परिवार के साथ महाकुंभ मेले की यात्रा के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की और आरती की। अडानी समूह के चेयरमैन ने पूजा-अर्चना पूरी करने के बाद कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वह अद्भुत है।
गौतम अडानी ने कहा था कि यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। यहां जो प्रबंधन है, वह प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है।
प्रयागराज पहुंचने पर अडानी ने महाप्रसाद सेवा पहल में योगदान देने के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के साथ भी हाथ मिलाया। इस कार्यक्रम के तहत, पूरे मेले के दौरान भक्तों को भोजन परोसा गया, जो 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है।
महाकुंभ से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
अधिकारियों ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम, चल रहे महाकुंभ 2025 में भारी भीड़ देखी गई है, जिसमें अब तक 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इस बार महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी है और इसका समापन 26 फरवरी को होगा। इस बार और भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने की उम्मीद है।