महाकुंभ 2025 में बने वर्ल्ड रिकॉर्ड
महाकुंभ नगर: जहां आज प्रयागराज महाकुंभ का समापन दिन है। वहीं आज समाप्त हो रहे महाकुंभ में कई विश्व रिकॉर्ड बने हैं। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम संगम में पहुंची है। इस बार महाकुंभ में 3 विश्व रिकॉर्ड बने हैं। वहीं 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ यह प्रयाग कुंभ मेला 27 फरवरी को समाप्त हो गया।
आज इस बाबत CM योगी ने ‘X’ पर लिखा कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है।सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है।”
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है। सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई… pic.twitter.com/IOr4036xb5 — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
उन्होने आगे लिखा कि, “महाकुम्भ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती यह उपलब्धियां स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का दीर्घकालिक प्रतीक बनकर हम सभी को निरंतर प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी। ‘एकता के महाकुम्भ’ को ‘रिकॉर्ड का महाकुम्भ’ बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन!”
आइये इन खास रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं
इस महाकुंभ में गंगा सफाई अभियान के तहत एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ। इस बार 360 लोगों की टीम ने चार अलग-अलग स्थानों पर मिलकर सफाई की, और यह एक नई उपलब्धि साबित हुई ।
वहीं इस महाकुंभ में हैंड पेंटिंग के क्षेत्र में भी एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ। इस गिनीज बुक के नए रिकॉर्ड में कुल 10,102 लोगों ने एक साथ पेंटिंग की, जबकि पहले का रिकॉर्ड 7,660 लोगों का था। यह पेंटिंग एक सामूहिक प्रयास के रूप में की गई, जिसमें लोगों ने अपने अदभुत कला कौशल का प्रदर्शन किया।
महाकुंभ की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही झाडू लगाने के अभियान में भी एक नया रिकॉर्ड बना है। इस महाकुंभ में 19,000 लोगों ने एक साथ झाडू लगाकर सफाई अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 10,000 लोगों का था। यह अभियान समाज में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सामूहिक प्रयासों की शक्ति को भी दर्शाता है। वहीं इन रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट आज संबंधित अधिकारियों द्वारा सौंपे गए, और इन उपलब्धियों के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई।
जानकारी दें कि, प्रयागराज में 45 दिनों तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम-महाकुंभ बुधवार को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ संपन्न हो गया। तेरह जनवरी से प्रारंभ हुए इस मेले में देश विदेश से 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज महाकुंभ के ‘सफल’ आयोजन के लिए आज रेल कर्मियों का अभिनंदन किया और कहा कि, इस भव्य आयोजन के दौरान 13,000 ट्रेनें चलाने की योजना थी लेकिन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 16,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया है।