फाइल फोटो [स्रोत: सोशल मीडिया]
लखनऊ: भाजपा विधायक योगेश वर्मा की शिकायत के बाद यह कार्रवाई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की है। बताया जा रहा है, कि कार्रवाई होने के पहले लखीमपुर खीरी जिले से भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और उन्हें पूरी घटना से अवगत करवाया था।
जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने घटना के लिए जिम्मेदार नेताओं पर कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह के साथ ज्योति शुक्ला तथा अनिल यादव को पार्टी से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक योगेश वर्मा की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष से मिले विधायक
इस पूरे मामले को लेकर विधायक योगेश वर्मा सोमवार को बीजेपी के लगभग 37 विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलने गए थे। इस मुलाकात के दौरान भाजपा के बाकी विधायकों ने MLA योगेश वर्मा के साथ सरेआम हुई मारपीट को निंदनीय बताया तथा आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई ना होने की बात पर आपत्ति दर्ज कराई थी। बीजेपी विधायकों से मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायक योगेश वर्मा को सभी दोषियों के खिलाफ विशेष अधिकार हनन का नोटिस जारी करने का आश्वासन भी दिया है।
इसे भी पढ़े : भारत-कनाडा विवाद के बीच कांग्रेस की एंट्री, पीएम मोदी को लेकर जयराम रमेश ने कही बड़ी बात
विधायक की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
इस पुरे मामले के बाद विधायक योगेश वर्मा की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, जिसके निर्देश खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए है। जब विधायक वर्मा सीएम से मिले थे, तब उन्होंने पुरे घटनाक्रम सहित खुद की सुरक्षा को लेकर भी शिकायत की थी। जिस तरह से सरेआम यह पूरा मामला हुआ है, उससे बीजेपी भी नाराज है।
इसे भी पढ़े : इलाहाबाद HC ने किया साफ़ – आपसी सहमति से लंबे समय तक चले संबंध को नहीं मान सकते दुष्कर्म
पार्टी नेताओं के आपसी विवाद सामने के बाद अब बीजेपी की अंतर्कलह भी साफ़ दिखाई देने लगी है। माना जा रहा है, कि खुद को कार्यकर्ता आधारित तथा अनुशासित राजनीतिक दल बताने वाली भाजपा अब इस विवाद से सबक लेकर संगठन पर जोर देना चाहेगी।