प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - सोशल मीडिया
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार यानी 23 फरवरी की सुबह एक 20 वर्षीय युवती का शव पेड़ पर लटका पाया गया। पेड़ पर लटके शव मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हुए और फिर बाद में इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऐसे में युवती का शव पेड़ पर लटके मिलने को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गर्माने लगी है। समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सरया गुलाब राय गांव में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ है तथा बाद में उसकी पहचान पूजा चौहान के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूजा के हाथ पीछे की तरफ से बंधे हुए थे और पैर जमीन से करीब छह फुट ऊपर था। पुलिस अधीक्षक सिंह के अनुसार पूजा के माता-पिता दो दिन पहले उसे घर में अकेला छोड़कर लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान गए थे। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और इस मामले की गंभीरता से जांच के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई है।
पेड़ से लटकी मिली युवती का शव मिलने से यूपी की सियासत में खलबली मच गई है। बता दें, समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर इस मामले को लेकर जमकर निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर सपा ने लिखा, योगी सरकार की नाकामी का शिकार हो रहीं बेटियां! बलिया में 17 साल की युवती का पेड़ से लटका मिला शव। भाजपा सरकार में रोजाना बहन बेटियों की हो रही हत्या, बलात्कार, शोषण। क्या यही है मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस? आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, मिले न्याय।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि बलिया के रेवती क्षेत्र में पांच दिन पहले लापता हुए एक फोटोग्राफर का शव बरामद किया गया है। इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध रविवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मानगढ़ गांव में खाकी बाबा के मठिया के पास गेहूं के खेत में शनिवार शाम चंदन बिंद (24) का क्षत-विक्षत शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसने बताया कि बिंद रानीगंज बाजार में वीडियो फोटोग्राफी का काम करता था और बीते 18 मार्च की रात से गायब था।