
संभल विधायक इकबाल महमूद
UP Politics: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चर्चित सपा विधायक इकबाल महमूद ने फिर से अपने बयान से राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है। उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेयर बनने वाले भारतीय मूल के जोहरान ममदानी को लेकर तीखा तंज कसते हुए कहा कि ममदानी का विरोध करने वाले लोग “अकल के अंधे” हैं।
सपा विधायक ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेताओं के विरोध के बावजूद, एक प्रतिशत से कम मुस्लिम आबादी वाले अमेरिका में भारतीय मूल के एक मुस्लिम व्यक्ति का मेयर बनना वाकई गर्व की बात है। महमूद ने कहा कि जब हिंदुस्तान का बेटा अमेरिका में झंडा गाड़ रहा है, तो यहां के लोग उसकी काबिलियत पर शक जताकर अपनी ओछी मानसिकता जाहिर कर रहे हैं।
इकबाल महमूद ने आगे कहा कि भारत के मुसलमानों में कभी काबिलियत की कमी नहीं रही। उन्होंने इसके उदाहरण देते हुए डॉ. अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद, और विंग कमांडर सोफिया कुरैशी का नाम लिया, जो भारतीय मुसलमानों की क्षमता का प्रतीक रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद से मुसलमानों की काबिलियत को नजरअंदाज करने की कोशिशें हो रही हैं, जो देश के लिए हानिकारक हैं।
इकबाल महमूद ने एक और विस्फोटक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि देश का बंटवारा न हुआ होता तो भारत का मुसलमान भी प्रधानमंत्री बनने का दावेदार होता। महमूद ने मोहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर बंटवारा न हुआ होता तो आज मुसलमानों की स्थिति अलग होती, और उनकी आबादी हिंदुओं के बराबर होती।
विधायक महमूद ने कहा कि लोकतंत्र में निर्णय वोटर करते हैं, न कि नफरत। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ममदानी की जीत इस्लामिक राष्ट्र की शुरुआत नहीं, बल्कि भारतीय काबिलियत की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि हमे आपस में लड़ने की बजाय एकजुट होकर अपने देश की काबिलियत का सही इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- चीन से MBBS फिर ISIS में भर्ती…तैयार कर रहा था मौत का ब्लूप्रिंट, 3 शहरों को दहलाने का था प्लान
BJP पर हमला करते हुए इकबाल महमूद ने कहा कि यह पार्टी पहले भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करती थी, और अब यह कह रही है कि अमेरिका मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा। महमूद ने यह भी कहा कि हमें आपस में लड़ने की नहीं, बल्कि एकजुटता की जरूरत है ताकि देश की काबिलियत को सही दिशा में लगाया जा सके।






