खुद का कल्कि का अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तैनात ट्रेनी आईपीएस रोहन झा को हटा दिया गया है। पिछले दिनों वह काफी चर्चा में रहे थे। ऐसा इसलिए नहीं कि उन्होंने कोई बड़ा केस सॉल्व किया हो या कोई बहादुरी का काम किया था बल्कि इसलिए क्योंकि वह खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते थे। यह बात धीरे-धीरे में मुरादाबाद में फैलने पर पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और आईपीएस के खिलाफ जांच बैठा दी।
जनवरी के दिनों में वह काफी तेजी से चर्चा में आए थे। कार्यालय में कई अधिनस्थ अधिकारी भी उनके हावभाव और तौरतरीकों से काफी हैरत में रहते थे। इस मामले में डीजीपी ने बरेली एसएसपी को जांच सौंपी थी। उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी है। डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लिया है।
आईपीएस रोहन झा के बारे में कई सारी जानकारियां सामने आई हैं। अधिनस्थ कर्मचारियों ने बताया कि अफसर खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने के साथ चूहों की बलि भी दिया करते थे। कभी परेड के दौरान तेज गति से गाड़ी दौड़ा दिया करते थे तो कभी चूहे का सिर काट कर लाते थे और कहते थे अपने चमत्कार से इसे जिंदा कर दूंगा। इसके अलावा वह कछुओं पर मोमबत्ती जलाकर भी चलते थे। ऐसी कई हरकतें हैरान करने वाली रहती थीं।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बरेली एसपी ने कई फुटेज देखी और रिपोर्ट बनाई
बरेली एसपी अनुराग आर्य ने मुरादाबाद जाकर मामले की गंभीरता से जांच की। सीसीटीवी फुटेज में आईपीएस की हरकतें संदिग्ध पाई गई। अधिनस्थ कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार की। इस मामले में अभी आईपीएस रोहन झा का बयान लेना बाकी है। अवकाश पर होने के कारण अभी स्टेटमेंट नहीं रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल आईपीएस को मुरादाबाद से हटाकर मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया है।