
हापुड़ में दिल-दहला देने वाली वारदात! सूटकेस में मिला महिला का शव
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 के पास एक सूटकेस में महिला का शव मिला है। सूटकेस में मिले शव को देखकर लग रहा है कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में जुट गई है. घटना निजामपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 9 से जुड़े सर्विस रोड की बताई जा रही है।
हाइवे पर शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस के अनुसार सुबह कुछ लोगों ने सूचना दी कि नेशनल हाइवे पर एक कॉलेज के पास एक सूटकेस मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सूटकेस से शव को बाहर निकाला। शुरुआती जांच में महिला के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। शव के साथ कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं।
इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच की और नमूने इकट्ठा किए। महिला के सिर में चोट के निशान है हत्या कर के सबको फेंका गया है ऐसा प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हापुड़ पुलिस ने पहचान के लिए सोशल मीडिया पर भी महिला की गुमशुदगी या लापता को पहचान की जा रही है साथी आसपास के जनपद में भी सूचना दी गई है।
बिजनौर जिले में देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर बीते शुक्रवार देर रात एक कार ने एक टैंपू को टक्कर मार दी जिससे एक नवविवाहित जोड़े सहित सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस बाबत पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर धामपुर थाने के निकट बीते शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे कार ने एक टैंपू से आगे निकलने के प्रयास में उसे पीछे से तेज टक्कर मार दी जिससे टैंपू काफी ऊंचा उछलकर बिजली के एक खंभे से टकरा गया।






