हरदोई हादसा
हरदोई: हरदोई जिले में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य जख्मी हो गये। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने बताया कि घटना तड़के करीब तीन बजे आलमनगर मार्ग पर फत्तेपुर गाजी के निकट की है जब कार सवार सभी लोग कुसुमा थाना क्षेत्र के मंझिला से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि कार बेकाबू होकर पलट गयी और खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जिनकी पहचान जितेंद्र (22), आकाश (18), सिद्धार्थ (छह), रामू (35) और जौहरी (40) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
इससे एक दिन पहले उत्तर सिक्किम के मंगन जिले में 11 पर्यटकों को ले जा रहे एक वाहन के तीस्ता नदी में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो घायल हो गए और आठ अन्य लापता हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा बृहस्पतिवार रात लाचेन-लाचुंग राजमार्ग पर मुन्सिथांग के पास हुआ जब पर्यटकों का वाहन लगभग 1,000 फुट से नीचे तीस्ता नदी में जा गिरा। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बचा लिया गया है और एक शव बरामद किया गया है।
मंगन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोनम भूटिया ने बताया कि आठ पर्यटक अभी भी लापता हैं। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “मैं 29 मई की रात को मंगन जिले के चुबोम्बु के पास हुई सड़क दुर्घटना को लेकर बहुत दुखी हूं जिसमें लाचेन से लाचुंग जाते समय एक पर्यटक वाहन तीस्ता नदी में गिर गया। इस कठिन समय में मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”