प्रयागराज के टेंट हाउस में आग
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार सुबह शास्त्री ब्रिज के पास लल्लू टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। टेंट हाउस में बांस-बल्ली और अन्य सामान होने के चलते लपटें तेज होती गईं जिससे कुछ ही देर में आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। घटना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रयागराज में लल्लू टेंट हाउस में शनिवार को अचानक आग लग गई। गोदाम में लकड़ी और अन्य ज्वलनशील वस्तुएं भी थीं जिस कारण आग भभकती गई और हालात बेकाबू हो गए। कुंभ मेला क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड में टेंट हाउस था जिससे सुबह करीब 7 बजे तेज लपटें उठने लगीं। जानकारी पर तीन से चार दमकल वाहन मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं।
लल्लू जी टेंट हाउस को हर साल प्रयागराज के कुंभ क्षेत्र में तंबुओं की नगरी बसाने का ठेका मिलता है। हर साल बड़े पैमाने पर इसी टेंट हाउस को करोड़ों का टेंडर दिया जाता है। वर्षों से लल्लू जी टेंट हाउस हर साल माघ मेला और कुंभ के आयोजन पर संतों और कल्पवासियों और सभी प्रशासनिक और अन्य संगठनों के पंडाल लगाने का ठेका मिलता है।
प्रयागराज के कुंभ क्षेत्र में लल्लू जी टेंट हाउस के गोदाम में भयंकर आग लग गई। लपटें इतनी तेज थीं कि तीन किलोमीटर तक आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। घटना के बाद से क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई है। हालांकि पुलिस और दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। गोदाम में बांस-बल्ली के साथ पर्दे और कनात आदि सामान रखे थे।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लल्लू जी एंड संस कंपनी का ठेका काफी बड़े पैमाने पर होता है। इनके गोदाम भी कई जगहों पर बने हुए हैं। परेड ग्राउंड के अलावा नैनी, झूंसी और रामबाग में भी इनके काफी बड़े गोदाम हैं। यहां से पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में तंबू और कनात लगाने के लिए बांस-बल्ली और अन्य जरूरत के सामान कुंभ मेला क्षेत्र में पंडाल लगाने वालों को उपलब्ध कराए जाते हैं। कुंभ और माघ मेला क्षेत्र में लगने वाले लाउडस्पीकर, यहां तक कि बिजली के खंभे और घाटों पर चेंजिंग भी इसी टेंट हाउस के जरिए बनवाया जाता है।